::: मुजफ्फरपुर में गर्मी का कहर, पानी की किल्लत से बेहाल शहर और गांव,
””हर घर नल का जल”” योजना बनी चुनौती, लोगों को नहीं मिल रहा पानी
::: सरकार का नया प्रयास, शिकायत दर्ज कराने के लिए कई आसान विकल्प,
आपकी एक कॉल या मैसेज, दिला सकता है पानी की राहत
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बॉक्स :: इन माध्यमों से दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
– मैसेज या व्हाट्सएप से बताये : यदि आप कॉल नहीं करना चाहते, तो 8544429024 / 8544429082 पर एसएमएस या व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी समस्या लिखकर भेज सकते हैं.
– वेबसाइट पर दर्ज करें : ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने के लिए वेबसाइट www.phedcgrc.in पर जाये और अपनी समस्या का विवरण दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है