नौ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली पुरवा हवा
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
शहर से लेकर आसपास के इलाकों में दिन भर बादलों का डेरा रहा, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. सामान्य से कम तापमान रहने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली. सुबह से ही आसमान में हल्के से घने बादल छाए रहे, जिसके कारण धूप से सामना नहीं हुआ. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से 2.8 डिग्री कम रहा. न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं 9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा हवा चली.
गर्मी से मिली राहत
अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास ही रहा, जिससे लोगों को तेज गर्मी से थोड़ी राहत मिली. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले दो-तीन दिनों तक उत्तर बिहार के इलाकों में बादलों का डेरा रहेगा. इस दौरान कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. कुछ इलाकों में तेज हवा भी चल सकती है.यह मौसमी बदलाव बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी वाली हवाओं से हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है