CM Nitish Gift: बिहार के मुजफ्फरपुर में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मॉडल सदर अस्पताल का उद्घाटन किया है. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने यह भी जानकारी दी कि बिहार के 21 जिलों में पहले से मॉडल अस्पताल विकसित किए जा चुके हैं. इन अस्पतालों में आधुनिक चिकित्सा उपकरण, विशेषज्ञ डॉक्टर, और उत्कृष्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर की सुविधाएं दी जा रही हैं. यह एक रणनीतिक कदम है ताकि हर जिले में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित हो सके. अब सरकार ने बाकी बचे 17 जिलों में भी मॉडल अस्पताल के निर्माण का कार्य आरंभ कर दिया है. इस योजना के तहत, पूरे राज्य में चिकित्सा सेवाएं एक समान और सुलभ होंगी. इसका उद्देश्य है कि किसी भी जिले के नागरिक को इलाज के लिए पटना या बाहर के शहरों में न जाना पड़े.
संबंधित खबर
और खबरें