मीनापुर में दाखिल-खारिज में भारी लापरवाही : सीओ और राजस्व अधिकारी पर जुर्माना, वेतन रोका गया

मीनापुर में दाखिल-खारिज में भारी लापरवाही : सीओ और राजस्व अधिकारी पर जुर्माना, वेतन रोका गया

By Devesh Kumar | April 26, 2025 9:54 PM
an image

::: डीएम के निरीक्षण के बाद एसडीओ पूर्वी की बड़ी कार्रवाई. 250 से अधिक मामले 60 दिनों से था लंबित

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मीनापुर अंचल में ऑनलाइन दाखिल-खारिज के मामलों में गंभीर लापरवाही सामने आयी है. डीएम सुब्रत कुमार सेन के निरीक्षण के बाद एसडीओ पूर्वी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सीओ व राजस्व अधिकारी पर भारी जुर्माना लगाया है. वहीं, अगले आदेश तक दोनों के वेतन पर भी रोक लगा दी गयी है. जिलाधिकारी ने 17 अप्रैल को क्षेत्र भ्रमण के दौरान मीनापुर अंचल से संबंधित विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा की थी. इस समीक्षा में ऑनलाइन दाखिल-खारिज के लंबित आवेदनों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने एसडीओ पूर्वी को 60 दिन से अधिक समय से लंबित मामलों में संबंधित पदाधिकारी व कर्मी के खिलाफ लोक सेवा के अधिकार अधिनियम के तहत जुर्माना लगाने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था. इसके बाद एसडीओ पूर्वी ने समीक्षा में पाया कि मीनापुर अंचल में दाखिल-खारिज के 250 आवेदन ऐसे थे, जो 60 दिनों से अधिक समय से लंबित हैं. यह लोक सेवा के अधिकार अधिनियम का स्पष्ट उल्लंघन है. इस लापरवाही के चलते एसडीएम ने अंचल अधिकारी, मीनापुर पर 30 हजार और राजस्व अधिकारी, मीनापुर पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. दोनों अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वे जुर्माना राशि को पत्र प्राप्ति के तीन दिनों के भीतर जमा करें और अनुमंडल दंडाधिकारी को रिपोर्ट करें. जुर्माना राशि जमा करने तक उनका वेतन भी रोक दिया गया है. डीएम की इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version