मुजफ्फरपुर. डॉ. जगन्नाथ मिश्र महाविद्यालय सामने स्थित महाविद्यालय की 1.31 डिसमिल और राज्यपाल, बिहार के नाम निबंधित 66 डिसमिल जमीन है़ बताया जा रहा है कि चंदवारा पुल का पहुंच पथ प्लॉट के पूर्वी भाग से गुजर रहा है, जिसमें महाविद्यालय की काफी जमीन आ रही है. महाविद्यालय प्रशासन ने अब जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि पहुंच पथ में जा रही इस जमीन के बदले मुआवजा सीधे महाविद्यालय के नाम भुगतान किया जाए. यह मुद्दा महाविद्यालय के लिए आर्थिक रूप से महत्वपूर्ण है, और प्रबंधन इस मुआवजे के लिए संबंधित अधिकारियों से संपर्क साध रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें