Muzaffarpur : सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी के लिए कमेटी गठित

Muzaffarpur : सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी के लिए कमेटी गठित

By ABHAY KUMAR | June 8, 2025 9:20 PM
an image

बोचहा़ं प्रखंड के रामदास मझौली गांव में रविवार को युवा नेता संजय धराधर के आवास पर जनवादी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले बैठक हुई. अध्यक्षता विधान पार्षद प्रतिनिधि पशुपतिनाथ पासवान उर्फ पारस ने की. बैठक में सर्वसम्मति से प्रखंडस्तरीय संयोजक कमेटी का गठन किया गया, जिसमें तीन सदस्यीय संयोजक कमेटी बनायी गयी. कमेटी में बलथी रसूलपुर के लिए दिवेश कुमार, गरहां में पप्पू कुमार व कर्णपुर दक्षिणी में वरुण कुमार का चयन किया गया. उन्होंने बताया कि जनवादी संघर्ष मोर्चा के संरक्षक विधान पार्षद बंशीधर ब्रजवासी के मार्गदर्शन में जनहित के कार्यों को प्राथमिकता एवं सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी करनी है. इसके लिए कमेटी का गठन किया गया है. वहीं लोगों ने विधान पार्षद प्रतिनिधि बनने पर पारस को बधाई दी. मौके पर विपिन कुमार, वरुण कुमार, अरविंद कुमार, बिजलाल सहनी, संजय धराधर, जय किशन सहनी, अर्जुन मांझी, पप्पू कुमार, चुनचुन कुमार, शिवनाथ शर्मा, रंजीत कुमार, श्रीनारायण सहनी, संजीत शास्त्री, सोनेलाल पासवान, संजय सिंह, अजय पटेल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे. कटरा :: जनवादी संघर्ष मोर्चा की बैठक में संगठन विस्तार का निर्णय कटरा़ प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय, कटरा में जनवादी संघर्ष मोर्चा की बैठक हुई. अध्यक्षता बिहार पार्षद के कटरा प्रतिनिधि कौशलेंद्र प्रसाद भारतीय ने की. बैठक में विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इसमें पंचायत व प्रखंड स्तरीय कमेटी के गठन व कमेटी का विस्तार करने का निर्णय लेते हुए संगठन को मजबूत करने का निर्णय लिया गया. बैठक में श्यामल पासवान, संजीत कुमार भारतवंशी, वरुण कुमार, मुकेश पासवान, श्रीकांत पंडित, भोला पंडित, ललित कुमार, शंभु कुमार राम, रामफल महतो, रघुवीर सहनी, गणेश सहनी, सुबोध कुमार, विनय राय, बबलू राय, मो जावेद, मो नैन वारसी सहित अन्य लोगों ने भाग लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version