मीनापुर-टेंगराहां पथ के लिए भूमि अधिग्रहण अंतिम चरण में, 2.72 करोड़ का मुआवजा मिलेगा

Compensation of Rs 2.72 crore will be given

By Prabhat Kumar | July 23, 2025 8:13 PM
an image

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में मीनापुर-टेंगराहां पथ के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है. जिला भू-अर्जन कार्यालय ने इस परियोजना के लिए तीन मौजा में अधिग्रहित की जाने वाली भूमि की अनुमानित लागत तय कर ली है, और इसकी विस्तृत रिपोर्ट पथ निर्माण विभाग-2 को भेज दी गई है. जल्द मिलेगा मुआवजा, दूर होगी बाधा जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने पथ निर्माण विभाग से जल्द ही राशि आवंटित करने का अनुरोध किया है, ताकि विशेष शिविर लगाकर प्रभावित रैयतों (भूस्वामियों) को मुआवजे का भुगतान किया जा सके. इस कदम से सड़क निर्माण में आ रही बाधाएं दूर होंगी और परियोजना को गति मिलेगी. किस मौजा में कितनी राशि? रिपोर्ट के अनुसार, विभिन्न मौजा में भूमि अधिग्रहण के लिए निर्धारित मुआवजा राशि इस प्रकार है: मौजा झिटकहिया उर्फ माधो छपरा: 0.3650 एकड़ भूमि के लिए करीब 54 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा. मौजा चाको छपरा: 0.3680 एकड़ भूमि के लिए 33 लाख 62 हजार 432 रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. मौजा भाउ छपरा: 2.2390 एकड़ भूमि के लिए एक करोड 84 लाख 39 हजार 814 रुपये का भुगतान निर्धारित किया गया है. कुल मिलाकर, लगभग 2 करोड़ 72 लाख रुपये की राशि रैयतों को मुआवजे के रूप में दी जाएगी. समाहर्ता की स्वीकृति, समय पर होगा काम जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि राशि का आवंटन होते ही भुगतान की प्रक्रिया पूरी कर पंचाट घोषित कर दिया जाएगा. इस पूरी प्रक्रिया को समाहर्ता (जिलाधिकारी) की स्वीकृति भी मिल गई है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि भूमि अधिग्रहण का कार्य नियमों के अनुसार और समय पर पूरा होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version