परीक्षा नियंत्रक समेत दो कर्मचारियों से मांगा गया स्पष्टीकरण
बीआरएबीयू के परीक्षा विभाग से भुगतान के लिए आयी एक गोपनीय फाइल गायब हो गयी है. मामला संज्ञान में आने के बाद हड़कंप मच गया है. कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय ने परीक्षा नियंत्रक डॉ सुबालाल पासवान व दो कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा है. कहा है कि बताएं कि गोपनीय व अहम फाइल कार्यालय से कैसे गायब हो गयी. कुलपति ने कहा है कि यदि फाइल नहीं मिलेगी तो परीक्षा नियंत्रक को कहा गया है कि वे प्राथमिकी दर्ज कराएं. बताया जा रहा है कि भुगतान के लिए फाइल परीक्षा विभाग को भेजी गयी थी. यहां फाइल रिसीव की गयी. मामला परीक्षा नियंत्रक के संज्ञान में था. इसके बाद फाइल गायब हो गयी. जब इस संबंध में पूछा गया तो कर्मचारी व अधिकारी पल्ला झाड़ने लगे. इसपर कुलपति ने नाराजगी जताई. कहा कि फाइल उपलब्ध कराएं या प्राथमिकी दर्ज करें. बता दें कि इससे पूर्व भी परीक्षा विभाग से कई गोपनीय फाइल गायब हुए थे. ऑडिट के लिए पहुंची टीम को भी बताया गया था कि कई कैश मेमो और फाइल गायब थे. वहीं बीते दिनाें टीआर सेक्शन से टेबुलेटिंग रजिस्टर भी विभाग से गायब हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है