परीक्षा विभाग से भुगतान की गोपनीय फाइल गायब, होगी प्राथमिकी

परीक्षा विभाग से भुगतान की गोपनीय फाइल गायब, होगी प्राथमिकी

By ANKIT | June 13, 2025 8:57 PM
an image

परीक्षा नियंत्रक समेत दो कर्मचारियों से मांगा गया स्पष्टीकरण

बीआरएबीयू के परीक्षा विभाग से भुगतान के लिए आयी एक गोपनीय फाइल गायब हो गयी है. मामला संज्ञान में आने के बाद हड़कंप मच गया है. कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय ने परीक्षा नियंत्रक डॉ सुबालाल पासवान व दो कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा है. कहा है कि बताएं कि गोपनीय व अहम फाइल कार्यालय से कैसे गायब हो गयी. कुलपति ने कहा है कि यदि फाइल नहीं मिलेगी तो परीक्षा नियंत्रक को कहा गया है कि वे प्राथमिकी दर्ज कराएं. बताया जा रहा है कि भुगतान के लिए फाइल परीक्षा विभाग को भेजी गयी थी. यहां फाइल रिसीव की गयी. मामला परीक्षा नियंत्रक के संज्ञान में था. इसके बाद फाइल गायब हो गयी. जब इस संबंध में पूछा गया तो कर्मचारी व अधिकारी पल्ला झाड़ने लगे. इसपर कुलपति ने नाराजगी जताई. कहा कि फाइल उपलब्ध कराएं या प्राथमिकी दर्ज करें. बता दें कि इससे पूर्व भी परीक्षा विभाग से कई गोपनीय फाइल गायब हुए थे. ऑडिट के लिए पहुंची टीम को भी बताया गया था कि कई कैश मेमो और फाइल गायब थे. वहीं बीते दिनाें टीआर सेक्शन से टेबुलेटिंग रजिस्टर भी विभाग से गायब हो गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version