मुजफ्फरपुर. हम पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में बिहार सरकार के मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन को दूसरी बार पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य शरीफुल हक, महानगर अध्यक्ष राहुल, सकरा प्रखंड अध्यक्ष महेश पासवान, हम पार्टी के जिला महासचिव मो नबी आलम, रूपेश पासवान, सुनील कुमार रिंकू, बृजेश सिंह, कन्हैया कुमार गुप्ता, चितरंजन वर्मा, उपेंद्र पासवान, रवि पासवान, अधिवक्ता सेल के जिलाध्यक्ष इकबाल अहमद व शाकिर अली ने डॉ संतोष कुमार सुमन को बधाई दी है. इन नेताओं ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि डॉ संतोष कुमार सुमन को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने से कार्यकर्ताओं में उत्साह है. इनके नेतृत्व में पार्टी संगठन और भी अधिक मजबूत हुआ है और कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है. नेताओं ने पार्टी के संरक्षक व केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी को भी बधाई दी.
संबंधित खबर
और खबरें