दीपक – 1, 2
-एमबीए कोर्स में डुअल स्पेशिएलाइजेशन को दी स्वीकृति, सिलेबस से जुड़े एजेंडे को कमेटी से दी स्वीकृति
बीआरएबीयू में 25 अगस्त को प्रस्तावित दीक्षांत समारोह के मद्देनजर सीनेट सभागार में एकेडमिक काउंसिल की बैठक हुई.इसमें दीक्षांत के लिए तैयार की गयी टॉपर्स की सूची को स्वीकृति दे दी गयी. यह सूची अंकों के आधार पर तैयार की गयी थी. काउंसिल ने अंकों के आधार पर टॉपर्स के चयन के निर्णय पर सहमति जतायी. इसके साथ ही दीक्षांत समारोह के लिए रजिस्ट्रेशन को लेकर तय फी भी स्वीकृत हो गयी.कुलानुशासक प्रो बीएस राय ने कहा कि रजिस्ट्रेशन की तिथि समाप्त हो गयी है, लेकिन टॉपर्स को रजिस्ट्रेशन के लिए एक और मौका दिया जायेगा.
दो सत्रों के पीजी टॉपर्स को मेडल, ड्रेस कोड पर चर्चा
एइसी के सिलेबस को रिव्यू करेगी कमेटी
स्नातक के एइसी के सिलेबस को भी काउंसिल की बैठक में रखा गया.इसपर वीसी ने कहा कि इसे पहले सिलेबस कमेटी के समक्ष रखें. इसके बाद एकेडमिक काउंसिल से इसे स्वीकृति दी जायेगी. इसे सिलेबस कमेटी को भेजने का निर्देश दिया गया. कुलानुशासक प्रो बीएस राय ने बताया कि चार वर्षीय स्नातक कोर्स के लिए एइसी के सिलेबस को लेकर शीघ्र कमेटी बनेगी. वहीं पीजी के सिलेबस में भी कुछ खामियां हैं. इसे सिलेबस कमेटी का गठन कर शीघ्र दूर कर लिया जायेगा. इसके बाद अगली एकेडमिक काउंसिल की बैठक में इसे रखा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है