सकरा़ भाकपा (माले) का 57 वां स्थापना दिवस समारोह ईटहा रसुलनगर पंचायत के सामुदायिक केन्द्र पर मनाया गया.इस अवसर पर शंभू ठाकुर ने झंडोत्तोलन किया. शंभू ठाकुर ने कहा कि बिहार की राजनीतिक माहौल में पार्टी की भूमिका बढ़ गयी है. आज से विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरु की जा रही है. उन्होंने केन्द्र और बिहार सरकार के विरुद्ध विगुल फूंका. मौके पर जिला भाकपा-माले व राज्य आइसा नेता रौशन सिंह, कैलाश यादव, वैधनाथ यादव, मोजम्मिल अंसारी आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें