औराई. प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को विभिन्न मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे भाकपा माले नेता आफताब आलम समेत आधा दर्जन कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया़ उसके बाद बांड पर रिहा कर दिया़
बताया गया कि माले कार्यकर्ता प्रखंड परिसर में सहिलाबल्ली और महेशवारा के देउरा गांव में दलितों को श्मशान के लिए जमीन आवंटित करने, धरहरवा सहित अन्य गांवों के भूमिहीन को पर्चा देने, चहुंटा, चैनपुर, बारा और महुआरा के विस्थापित दलित, अतिपिछड़ों को मुआवजा देने और पुनर्वासित करने, आवास, राशन कार्ड, बंद पेंशन चालू करने और नाम जोड़ने के लिए पंचायतों में शिविर लगाने समेत अन्य मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे थे, इसी बीच धरना की अनुमति नहीं लेने के आरोप में थानाध्यक्ष राजा सिंह दलबल के साथ पहुंचकर आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले गयी़ बाद में बांड बनवाकर सभी को थाने से रिहा कर दिया गया. वहीं माले नेता मनोज यादव ने कहा कि कार्यक्रम की सूचना व्हाट्सएप के जरिये स्थानीय प्रशासन को दी गयी थी़ फिर भी प्रशासन गरीबों की आवाज को बलपूर्वक दबाना चाह रही है. जबकि सीओ गौतम कुमार सिंह ने कहा बिना सूचना के धरना-प्रदर्शन के आरोप में गिरफ्तार किया गया था़ बांड बनाकर सभी को छोड़ दिया गया है. गलत तरीके से धरना दिया जा रहा था.
नेताओं ने पुलिस पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया. कार्यक्रम में मुकेश पासवान, जावेद अख्तर, रामपुकार पासवान, फूलबाबू पासवान, बिफई मांझी, हरदेव राम, प्रमुख राम, सुशीला देवी, पुनीता पासवान, विभा देवी, तौफीक रजा, शमशेर आलम, शबनम शेख सहित दर्जनों लोग थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है