बिना इ-वे बिल के ट्रेन से सामान मंगाने वाले कारोबारियों पर शिकंजा

बिना इ-वे बिल के ट्रेन से सामान मंगाने वाले कारोबारियों पर शिकंजा

By Vinay Kumar | July 25, 2025 7:37 PM
an image

राज्य कर विभाग करेगा छापेमारी, वसूली जायेगी तीन गुना पेनाल्टी उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिना इ-वे बिल के ट्रेन से सामान मंगाने वाले कारोबारियों पर अब राज्य कर विभाग शिकंजा कसने जा रहा है. कुछ कारोबारी टैक्स बचाने के लिये ट्रांसपोर्ट के बजाये ट्रेनों से सामान मंगवा रहे हैं. इससे विभाग को काफी क्षति हो रही है. इसको लेकर विभाग ने छापेमारी दल का गठन किया है, जो ट्रेनों से आने वाले सामान की निगरानी करेगा और बिना इ-वे बिल के सामान को जब्त करेगा. जिनके नाम से सामान होगा, उसे नोटिस कर टैक्स की तीन गुना पेनाल्टी वसूली जायेगी. पिछले दिनों विभागीय जांच में स्टेशन पर काफी संख्या में पान मसाला जब्त किया गया था. इसके बाद से विभाग सक्रिय हो गया है. विभाग अब स्टेशन पर लगातार निगरानी कर रहा है. अधिकारियों की मानें तो हाइवे पर गाड़ियों की जांच के बाद से कई कारोबारियों ने ट्रेन से सामान मंगाना शुरू किया है. इस तरह के सामान का न तो बिल होता है और न ही इ-वे बिल निर्गत किया जाता है. इससे टैक्स की चोरी होती है. टैक्सेशन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार वर्मा ने कहा कि बना इ-वे बिल के सामान मंगाना गैरकानूनी है. इस तरह का काम करने वाले कारोबारियों पर विभाग बड़ी कार्रवाई कर सकता है. पेनाल्टी के साथ जीएसटी लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया भी हो सकती है. राज्य कर अपर आयुक्त शैलेंद्र सिन्हा ने कहा कि बिना इ-वे बिल के सामान पर नजर रखी जा रही है. सामान पकड़े जाने पर जब्ती होगी और कारोबारियों पर कार्रवाइ की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version