च्वाइस नंबर पर एक साल में बिहारवासियों ने खर्च किये 2391 लाख

Craze for fancy numbers! Rs 23.91 crore spent in one year

By KUMAR GAURAV | May 20, 2025 8:30 PM
an image

फैंसी नंबरों का क्रेज! एक साल में 23.91 करोड़ रुपये खर्च, दूसरे नंबर पर मुजफ्फरपुर

च्वाइस नंबर पर एक साल में बिहारवासियों ने खर्च किये 2391 लाख

– उत्तर बिहार के 11 जिलों में 543.09 लाख रुपये खर्च किये

– पटना में 5709, मुजफ्फरपुर में 1230 गया में 921 वाहन मालिकों ने एक्सट्रा शुल्क देकर खरीदा च्वाइस नंबर

– बिहार में 14721 वाहन मालिकों ने खरीदे च्वाइस नंबर

कुमार गौरव

, मुजफ्फरपुर

दूसरे कैटेगरी में अधिक नंबर डबलिंग वाले

दूसरे कैटेगरी में 0002, 0004, 0006, 0008 के अलावा 0010, 0011, 0022 डबलिंग वाले नंबर अधिक है. इसी में 1000, 2000 तो 1111, 2222 आदि नंबर आते है. वहीं तीसरे कैटेगरी में 1100, 1200, 2001, 0100, 0101, 0202 आदि नंबर आते है. चौथे कैटेगरी में 1010, 1212, 4848, 4041, 6061, 1020 के अलावा 1983, 2001, 2017, 2029 आदि नंबर आते है. नंबर की च्वाइस लोगों की अलग अलग होती है. कोई अपने जन्मतिथि के साल का तो कोई शादी के साल का नंबर लेते है. कोई ज्योतिष शास्त्र को लेकर तो कोई अपने स्टेटस सिंबल को लेकर इन नंबरों की खरीदारी करते है. इन चार कैटेगरी के अलावा जो अन्य आपका लक्की या मन पसंदीदा नंबर है तो उसके लिए आपको 15,000 रुपये तक देने होते है. कैटेगरी के अलावा जो नंबर मिलते है इसमें ई-नीलामी नहीं होती है, पहले आओ पहले पाओ के आधार पर यह नंबर एलॉट होता है.

आंकड़ा टॉप जिलों का

पटना5709974.97

गया921135.29

मोतिहारी51991.00

रोहतास65477.75—————————————————-

उत्तर बिहार के जिले का आंकड़ा

जिलाफैंसी नंबर की संख्याराशि (लाख रुपये)

मोतिहारी51991.00

दरभंगा23245.55

वैशाली24139.87

छपरा18531.27

समस्तीपुर9820.17

शिवहर102.54

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version