कथैया थाना क्षेत्र के जसौली कांटा चौक के समीप हुई घटना प्रतिनिधि, मोतीपुर कथैया थाना क्षेत्र के जसौली कांटा चौक के समीप रविवार की रात दो बाइक पर आये चार हथियारबंद अपराधियों ने इंडस इंड बैंक के उप शाखा प्रबंधक से अपाचे बाइक लूट ली. उनका बैग भी छीन लिया. बैग में कई मोबाइल, क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड भी थे. घटना के समय वे अपने घर सकरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर बघनगरी से अपनी ससुराल जसौली जा रहे थे. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी बनकट की तरफ भाग निकले. इस बाबत उप शाखा प्रबंधक ने चार अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कथैया थाना में एफआइआर दर्ज करायी है. बताया गया कि वे अपने घर से करीब साढ़े सात बजे निकले थे. ससुराल जाने के लिए उन्होंने अपने शाखा प्रबंधक विकास कुमार से बाइक मांग कर लायी थी. जैसे ही रात साढ़े नौ बजे जसौली कांटा चौक पहुंचे कि दो स्प्लेंडर बाइक पर स्वार चार अपराधियों ने उन्हें रुकने का इशारा किया. जब उन्होंने अपनी बाइक रोक दी तो दोनों बाइक से दो युवक उतरे और पिस्टल सटा दिया. फिर बाइक और पीठू बैग ले भागे. थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस कार्रवाई कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें