फोटो 52-54
पाइप लगाकर बैरिकेडिंग करने के निर्देश, 14 काे पहली साेमवारी
बैरिकेडिंग से कांवरियों की भीड़ को नियंत्रित किया जायेगा. तीन दिनों के अंदर कांवरियों के आने वाले मार्ग पर बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिये गये हैं. 14 काे पहली साेमवारी है. ऐसे में पाइप लगाकर बैरिकेडिंग करने का काम जोर-शोर से चल रहा है.
मंदिर से माखन साह चाैक तक काम पूरा
सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू हाे रहा है और पहली साेमवारी 14 जुलाई काे है. इसकाे लेकर मंदिर से लेकर कांवरिया पथ पर कांवरियाें की सुविधा काे ध्यान में रखते हुए कार्य किए जा रहे हैं. बाबा गरीबनाथ मंदिर से माखन साह चाैक हाेते हुए साहू पाेखर राेड तक तेजी से बैरिकेडिंग का काम चल रहा है. मंदिर से माखन साह चाैक तक पाइप से बैरिकेडिंग कर दी गयी है. इसके साथ ही अब माखन साह चाैक से महावीर मंदिर हाेते हुए प्रभात सिनेमा हाेते हुए छाेटी कल्याण व हाथी चाैक तक बैरिकेडिंग करने के लिए गड्ढे खाेदे जा रहे हैं.
रामदयालु नगर से करेंगे प्रवेश
इस बार भी रामदयालु नगर से कांवरिया शहर की सीमा में प्रवेश करेंगे, जाे आरडीएस काॅलेज के रास्ते अघाेरिया बाजार, आमगाेला ओवर ब्रिज हाेते हुए हरिसभा चाैक से रमना देवी मंदिर के रास्ते हाथी चाैक की ओर से मंदिर की ओर जायेंगे. कांवरियों की अधिक भीड़ हाेने पर जिला स्कूल से हाेकर अमर सिनेमा रोड होते हुए छोटी कल्याणी, दीपक सिनेमा रोड होते हुए साहू पोखर रोड से कांवरियाें काे आगे बढ़ना हाेगा. हालांकि, कम भीड़ हाेने पर कांवरिया सीधे मंदिर की ओर पहुंचेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है