Cyber ​​Fraud: बिहार में ट्रेडिंग एप से साइबर ठगी, फ्रॉड के ठिकाने से एक करोड़ की तिजोरी जब्त

Cyber ​​Fraud: पुलिस को यह जानकारी मिली कि वह साइबर फ्रॉड के काम से जुड़ा है. इसके बाद साइबर सेल और राजेपुर ओपी की पुलिस छापेमारी की. शातिर के पिता, भाई को हिरासत मेलेकर पूछताछ की जा रही है.

By Ashish Jha | June 13, 2025 1:38 PM
an image

Cyber ​​Fraud: मुजफ्फरपुर. साइबर सेल की पुलिस टीम ने बिहार के मुजफ्फरपुर में ट्रेडिंग एप से साइबर ठगी के बड़े ठिकाने का भंडाफोड़ किया है. राजेपुर थाना (साहेबगंज प्रखंड) के मीनापुर गांव में छापेमारी कर ठिकाने से पुलिस ने रुपये से भरी तिजोरी बरामद की है. इसमें एक करोड़ से अधिक रुपये होने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, पुलिस ने जब्त रुपये की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. पुलिस अधिकारी बड़ी राशि जब्ती की बात बता रहे हैं. इसी बीच पुलिस को यह जानकारी मिली कि वह साइबर फ्रॉड के काम से जुड़ा है. इसके बाद साइबर सेल और राजेपुर ओपी की पुलिस छापेमारी की. शातिर के पिता, भाई को हिरासत मेलेकर पूछताछ की जा रही है.

नोट गिननेवाली मशीन भी मिली

पुलिस को शातिरों के ठिकाने से नोट गिननेवाली मशीन भी मिली है. बरामद नोटों की गिनती की जा रही है. दो शातिरों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ के आधार पर अन्य शातिरों को दबोचने में पुलिस जुटी है. दो दर्जन से अधिक डेबिट- क्रेडिट कार्ड, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, लैपटॉप व 10 से अधिक मोबाइल जब्त किए गए हैं. शातिरों ने यह ठिकाना पारिवारिक मकान के अंदर बनाया था, ताकि किसी को शक नहीं हो.

पंजाब, हरियाणा व यूपी तक नेटवर्क

ठगी के तार पंजाब, हरियाणा, यूपी समेत कई बड़े शहरों से जुड़े होने की आशंका है. पुलिस को पंजाब से जुड़ाव के साक्ष्य मिले हैं. ठगी के रुपये अलग-अलग नामों से खोले गए दो दर्जन से अधिक घोस्ट खातों में मंगाए जाते थे. खातों से ठगी के रुपये निकासी कर तिजोरी में कैश के रूप रखे जाते थे. सोशल मीडिया के जरिए शिकार तलाशते थे. ऑनलाइन ट्रेडिंग में निवेश पर कम समय में भारी मुनाफे का झांसा देकर ठगी करते थे.

कैफे व चिटफंड की आड़ मेंठगी का धंधा

साइबर शातिर गांव में साइबर कैफे के नाम पर चिटफंड का धंधा चला रहा था. इससे वह अकूत संपत्ति अर्जित कर रखा था. इसकी शिकायत पुलिस को मिल रही थी. पुलिस जब उसके मोबाइल कॉल की जांच कर रही थी. हालांकि, मुख्य शातिर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. छापेमारी के बाद एसडीपीओ सरैया चंदन कुमार ने राजेपुर ओपी जाकर मामले की छानबीन की. इसमें पता चला कि शातिर शेयर बाजार का जानकार है. वह शेयर मार्केट के नाम पर भी गोरखधंधा चला रहा था.

Also Read: बिहार में बिजली खपत का बना नया रिकॉर्ड, भीषण गर्मी में पहुंची 8303 मेगावाट तक डिमांड

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version