”ऑनलाइन गेमिंग” के बहाने मासूमों की ”साइबर ग्रूमिंग” चरम पर, अभिभावक रहें सावधान!

'ऑनलाइन गेमिंग' के बहाने मासूमों की 'साइबर ग्रूमिंग' चरम पर, अभिभावक रहें सावधान!

By CHANDAN | August 5, 2025 8:08 PM
an image

संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिस स्मार्टफोन को हम बच्चों की शिक्षा और मनोरंजन का साधन समझते हैं. वही आज मासूमों के लिए ””साइबर ग्रूमिंग”” का घातक हथियार बन गया है. ऑनलाइन गेमिंग की लत के सहारे साइबर अपराधी बच्चों के मासूम मन में सेंध लगा रहे हैं. उन्हें भावनात्मक रूप से फंसाकर ब्लैकमेलिंग और शोषण का शिकार बना रहे हैं. यह सिर्फ एक चेतावनी नहीं, बल्कि हमारे समाज के लिए एक गंभीर खतरे की घंटी है, जिसे अनदेखा करना घातक सिद्ध हो सकता है.

मुजफ्फरपुर में बढ़ते मामले: जीवन-मरण का सवाल बनी ऑनलाइन लत

बीते दिनों जिले में 14 वर्षीय एक लड़के के साथ हुई घटना ने पूरे समाज को झकझोर दिया है. ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम ””फ्री फायर”” खेलते हुए एक अजनबी ने उस लड़के से दोस्ती की. शुरुआत में यह दोस्ती मासूमियत भरी लगी, लेकिन धीरे-धीरे उस व्यक्ति ने बच्चे का विश्वास जीता और फिर उसकी निजी तस्वीरों और जानकारियों को हासिल कर लिया. अपराधी ने बच्चे को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया, जिससे बच्चा अत्यधिक मानसिक तनाव में आ गया. गनीमत रही कि बच्चे के व्यवहार में आए अचानक बदलाव और गुमसुम रहने की आदत को देखकर उसके अभिभावकों को शक हुआ और उन्होंने मनोचिकित्सक से सलाह ली. 35 दिनों तक लगातार बच्चे की काउंसलिंग की गई, जिसके बाद बच्चे की जान बचाई जा सकी. यह घटना इस बात का प्रमाण है कि ऑनलाइन दुनिया में बच्चों की सुरक्षा कितनी संवेदनशील हो गई है.यही नहीं, कई बच्चे ऑनलाइन गेमिंग की लत में फंसकर माता-पिता के बैंक खातों में सेंध लगा चुके हैं, जिससे परिवारों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है. एक दुखद घटना में आइपीएल में सट्टेबाजी के दौरान ढाई लाख रुपये हारने के बाद माड़ीपुर में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी. ये सभी घटनाएं दर्शाती हैं कि ऑनलाइन गतिविधियों का अनियंत्रित होना किस कदर जानलेवा साबित हो रहा है.””साइबर ग्रूमिंग”” – मासूमियत का डिजिटल शिकार””साइबर ग्रूमिंग”” एक ऐसी आपराधिक गतिविधि है, जिसमें अपराधी ऑनलाइन माध्यमों (जैसे ऑनलाइन गेम, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, चैटिंग ऐप्स) का उपयोग करके बच्चों और किशोरों से दोस्ती करते हैं, उनका विश्वास जीतते हैं और फिर उनका यौन शोषण, ब्लैकमेलिंग या अन्य अपराधों के लिए इस्तेमाल करते हैं. यह प्रक्रिया अक्सर धीरे-धीरे होती है, जिसमें अपराधी भावनात्मक हेरफेर का उपयोग करते हैं, जिससे बच्चे अक्सर अपने माता-पिता या अन्य वयस्कों को इसके बारे में बताने से डरते हैं. वे बच्चों को उपहार का लालच देते हैं, अपनी पहचान छुपाते हैं और उन्हें अकेले में मिलने के लिए उकसाते हैं, जिससे वे आसानी से उनके जाल में फंस जाते हैं.

मनोचिकित्सक की चेतावनी: बच्चों में बढ़ रही सुसाइडल टेंडेंसी

मनोचिकित्सक डॉ. एके झा ने बताया कि ऑनलाइन गेमिंग की लत में फंसाकर बच्चों को भावनात्मक के साथ-साथ आर्थिक शोषण भी किया जा रहा है. इसका सबसे खतरनाक पहलू यह है कि इससे बच्चों में ””सुसाइडल टेंडेंसी”” (आत्महत्या की प्रवृत्ति) बढ़ रही है. डॉ. झा के अनुसार, बीते छह सालों में उनके पास ऐसे 25 से अधिक मामले आ चुके हैं, जिनमें अधिकांश बच्चे किशोर अवस्था (टीन एजर्स) के हैं. यह आंकड़ा मुजफ्फरपुर में ऑनलाइन लत से उत्पन्न मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियों की भयावहता को दर्शाता है.

B

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version