प्रतिनिधि, बोचहा थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोरलेन पर गोपालपुर गोपाल फ्लाइ ओवर के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से एक साइकिल सवार की मौत हो गयी. युवक अर्जुन बाबू पशु मेला देखकर लौट रहा था. इसी बीच घटना घटी़ सूचना पर पुलिस पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. मृतक की पहचान सरफुद्दीनपुर पंचायत के चकहाजी गांव निवासी दरबारी राय के 50 वर्षीय पुत्र महेंद्र राय के रूप में हुई है. घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने बताया कि वह रविवार की शाम मेला देखने गये थे. मेला देखकर साढे तीन बजे भोर में साइकिल से घर लौट रहे थे. इसी बीच अज्ञात वाहन ने पीछे से ठोकर मार दी़ इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं घटना को लेकर मृतक के परिजनों में चीत्कार मचा है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है़ शव को पोस्टमार्टम कराकर मृतक के परिजन को सौंप दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें