वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर हर वर्ष डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार अब इसका ऑडिट कराने में जुट गयी है. इसकाे लेकर राज्य सरकार ने एक गाइडलाइन जारी की है. यह ऑडिट विशेष टीम करेगी. इसमें जिला व राज्य के विशेषज्ञ शामिल हाेगे. ऑडिट काे लेकर अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने सभी सिविल सर्जन काे पत्र भेजा है. कहा है कि वर्ष 2023-2024 में जिलावार कितने पाॅजिटिव मरीज मिले. इनमें किस स्थान पर अधिक संख्या में मरीज मिले हैं. उस इलाके में पर्यावरण की स्थिति, पीने की पानी की स्थिति, गंदगी, साफ-सफाई समेत अन्य कई बिंदुओं पर जांच की जायेगी. इसके अलावे जिले में कुल कितने मरीजाें की जांच हुई. इसमें कितने पाॅजिटिव हुए. उसमें माैत कितने की हुई. मरने वाले मरीजाें का भी ऑडिट कराया जाएगा. इसके लिए विशेष टीम गठित हुई है. जिला मलेरिया पदाधिकारी डाॅ सुधीर कुमार ने बताया कि जिले में इस वर्ष डेंगू पाॅजिटिव मरीज मिले है. इसमें सबसे अधिक मुशहरी पीएचसी में सबसे अधिक पाॅजिटिव मरीज मिले. इसके बाद शहरी क्षेत्र, औराई, बाेचहां, गायघाट, कांटी, कुढ़नी, माेतीपुर, मीनापुर, साहेबगंज, मड़वन, पारू, सरैया, सकरा, कटरा, बंदरा और मुराैल में मरीज मिले थे.
संबंधित खबर
और खबरें