नल जल की आपूर्ति बंद, शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने से आक्रोश राशि की निकासी करने के बावजूद स्ट्रीट लाइट नहीं लगायी गयी साहेबगंज. गांधी चौक के पास बुधवार को सीपीआइ (एमएल) की बैठक मिश्रीलाल राय की अध्यक्षता में हुई,जिसमें अपनी मांगों को लेकर 9 जुलाई को नगर परिषद कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया गया. वक्ताओं ने कहा कि नगर परिषद कार्यालय में दलाली व रिश्वतखोरी चरम पर है. उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत करने पर कोई कारवाई नहीं की जाती है. नल जल की आपूर्ति वर्षों से बंद है. स्ट्रीट लाइट के लिए राशि की निकासी कर ली गई है,परंतु स्ट्रीट लाइट नहीं लगाया गया है.सार्वजनिक शौचालय की राशि की भी निकासी कर ली गई है,परंतु शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया है.प्रधानमंत्री आवास योजना से वाजिब हकदारों को वंचित कर दिया गया है,वहीं रिश्वतखोरी कर साधन-संपन्न लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है.अशोक चौक के पास सालोंभर जलजमाव की स्थिति रहती है,परंतु उसका निदान नहीं कराया गया है.वक्ताओं में जिला सचिव डॉ अजीमुल्लाह अंसारी, चंद्रिका सिंह, राजकुमार,रामेश्वर ठाकुर, गजाधर दास,सुरेश पासवान, शिव राम आदि शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें