कंबाइंड टर्मिनल बिल्डिंग में कार्यालय शिफ्टिंग में देरी, कुछ काम बाकी

Delay in office shifting

By LALITANSOO | June 11, 2025 8:12 PM
feature

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर जंक्शन पर नवनिर्मित कंबाइंड टर्मिनल बिल्डिंग में मुख्य कार्यालय को स्थानांतरित करने का इंतजार लंबा हो गया है. हालांकि, बिल्डिंग का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन कुछ अधूरे कार्यों के कारण कार्यालय शिफ्टिंग की प्रक्रिया फिलहाल रुकी हुई है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार बचे हुए काम के फाइनल होने के बाद, लगभग दस दिनों के भीतर, कार्यालय स्थानांतरण की कवायद फिर से शुरू की जायेगी. कंबाइंड टर्मिनल बिल्डिंग को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों दोनों को बेहतर अनुभव प्रदान करना है. इस नयी बिल्डिंग में कई महत्वपूर्ण विभागों के कार्यालय एक साथ आ जायेंगे, जिससे कामकाज में समन्वय और दक्षता बढ़ेगी. हालांकि, बताया जा रहा है कि फिनिशिंग टच और कुछ तकनीकी इंस्टॉलेशन का काम अभी शेष है, जिसके कारण इसमें देरी हो रही है. दूसरी ओर सोनपुर मंडल से लेकर स्थानीय रेलवे की टीम हर दिन कार्यों की मॉनिटरिंग कर रिपोर्ट कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version