सुल्तानगंज जाने के लिए अस्थायी परमिट की मांग

Demand for temporary permit to go to Sultanganj

By KUMAR GAURAV | July 11, 2025 9:36 PM
an image

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल ने प्रमंडलीय आयुक्त सह अध्यक्ष क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार से भेंटकर अस्थायी परमिट जारी करने की मांग की. इसमें प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह व जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने सौंपे ज्ञापन में बताया कि श्रावणी मेला में लाखों की संख्या तीर्थ यात्री प्रमंडल अंतर्गत सभी जिलों से सुल्तानगंज, देवघर, बासुकीनाथ, तारापीठ व अन्य तीर्थ स्थलों पर बस द्वारा जाते हैं. इसके लिए मार्गीय अस्थायी परमिट की आवश्यकता है. श्रद्धालुओं का जाना शुरू हो चुका है, ऐसे में श्रावणी मेला को लेकर बसों को अस्थायी परमिट जारी किया जाये ताकि श्रद्धालु और बस संचालक दोनों को आसानी हो. बताते चले कि ट्रेन के अलावा हजारों की संख्या में लोग बस से सुल्तानगंज रवाना होते हैं. वैसे श्रद्धालु जो अहले सुबह तीन से चार बजे जल उठाते है वह बस से सुल्तानगंज जाना पसंद करते हैं. क्योंकि बस बैरिया से तीन से पांच बजे शाम के बीच खुलती है जो सुल्तानगंज रात के एक बजे तक पहुंचा देती है. इसके बाद कांवरियां घाट पर पर पहुंचते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version