मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर जिले की सभी 11 विधानसभा क्षेत्रों के लिए विस्तृत नक्शे तैयार किए जायेंगे. इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए तीन अमीन (सर्वेयर) की तैनाती की गई है, जो युद्धस्तर पर यह कार्य संपन्न करेंगे. जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि विधानसभा चुनाव से काफी पहले ही सभी क्षेत्रों के अद्यतन और सटीक नक्शे उपलब्ध हों, जिससे चुनावी प्रक्रिया को और अधिक सुचारु बनाया जा सके.यह पहल निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य मतदान केंद्रों के चिह्नांकन, भौगोलिक सीमाओं के स्पष्टीकरण और चुनावी गतिविधियों के प्रबंधन में सटीकता लाना है. इन नक्शों में प्रत्येक मतदान केंद्र, उसकी अवस्थिति, पहुंच मार्ग और आस-पास के महत्वपूर्ण स्थलों को दर्शाया जाएगा।.यह जानकारी मतदान कर्मियों, सुरक्षा बलों और चुनाव पर्यवेक्षकों के लिए बेहद उपयोगी होती है.नक्शों के निर्माण से न केवल चुनाव प्रबंधन में पारदर्शिता आएगी, बल्कि यह चुनावी धांधली रोकने और मतदाताओं की सुविधा सुनिश्चित करने में भी सहायक होगा. अमीन अपनी विशेषज्ञता का उपयोग करते हुए जमीनी स्तर पर सर्वेक्षण करेंगे और डिजिटल मैपिंग तकनीकों का भी सहारा लिया जा सकता है ताकि नक्शे त्रुटिरहित और अपडेट हो.कि नक्शा बनाने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है ताकि समय पर इसे पूरा किया जा सके. उन्होंने कहा कि यह तैयारी स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इन नक्शों के तैयार हो जाने से न केवल प्रशासन की परिचालन क्षमता बढ़ेगी, बल्कि यह चुनाव से संबंधित किसी भी विवाद या भ्रम की स्थिति को भी कम करने में मदद करेगा.
संबंधित खबर
और खबरें