पंसस वीरेन्द्र पटेल की गिरफ्तारी व बीडीओ के खिलाफ लगाये नारे प्रतिनिधि, पारू प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार, घूसखोरी एवं अफसरों की तानाशाही चरम पर है़ इस कोई काम बिना पैसे या पैरवी के नहीं हो रहा है़ इसे पारू की जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. उक्त बातें राजद नेता शंकर प्रसाद यादव ने पंचायत समिति सदस्य वीरेन्द्र पटेल की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित धरना-प्रदर्शन में कहीं. उन्होंने कहा कि आम आदमी की आवाज को दबाने का पारू बीडीओ का प्रयास कभी सफल नहीं होने दिया जायेगा़ वीरेन्द्र पटेल पर हुए मुकदमे को वापस लेने तक जन आंदोलन जारी रहेगा. पार्टी जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता ने कहा कि पारू बीडीओ द्वारा विपक्षी की आवाज को दबाने का प्रयास करना गलत है. कहा कि 2020 में ही राजद की सरकार बन गयी होती, अगर बेईमानी नहीं की गयी होती. उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी जनता का सेवक होता है, मालिक नहीं. किसी भी अधिकारी को जनता का सेवक बनकर ही काम करना पड़ेगा. सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सत्यदेव पंडित ने की एवं मंच संचालन अरुण पासवान ने किया. सभा को राजद नेता पृथ्वी नाथ राय, धीरज शुक्ला, जेपी यादव, सत्यनारायण यादव, राजेन्द्र राम, राजेश्वर यादव समेत दर्जनों लोगों ने संबोधित किया.
संबंधित खबर
और खबरें