Muzaffarpur News डायरिया के बढ़ रहे मरीज

Muzaffarpur News डायरिया के बढ़ रहे मरीज

By Kumar Dipu | May 9, 2025 6:52 PM
an image

-दवाओं के साथ बांटा जा रहा है ओआरएस

मुजफ्फरपुर.

जिले में गर्मी का पारा 36-37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. इसकी वजह से सदर अस्पताल समेत पीएचसी में दस्त व डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. इसमें भी सर्वाधिक बच्चे हैं. अस्पताल में दस्त व डायरिया के मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड अलग से बनाने के निर्देश दिये गये हैं. सीएस ने डॉक्टरों को वार्ड में नियमित राउंड लगाने के निर्देश दिये हैं. दवाओं के भी स्टॉक रखने की बात कही है.

दे रहे हैं ओआरएस के पैकेट

पिछले महीने दस्त व डायरिया के 267 मरीज भर्ती किये गये थे. इस महीने अब तक 375 मरीज भर्ती हुए हैं. सदर के पुरुष वार्ड में ही आइसोलेशन वार्ड भी बना है. यहां ऐसे मरीजों को भर्ती किया जा रहा है. ओपीडी में आने वाले मरीजों को ओआरएस के पैकेट भी दिये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version