Bihar: दरवाजा बंद करने को लेकर हुआ विवाद तो मकान मालिक ने किराएदार पर चला दी गोली, बाल-बाल बची जान
Muzaffarpur News: घर के दरवाजे को बंद करने को लेकर मकान मालिक और किराएदार के बीच कहासुनी के बाद मकान मालिक ने किराएदार पर गोली चला दी.
By Prashant Tiwari | September 15, 2024 5:21 PM
छोटी-छोटी बाते कब बड़ी घटना की वजह बन जाती है. उसका उदाहरण मुजफ्फरपुर जिले के सिकंदरपुर थानाक्षेत्र के अखाड़ाघाट रोड से सामने आया है. जानकारी के मुताबिक घर के दरवाजे को बंद करने को लेकर मकान मालिक और किराएदार के बीच कहासुनी बढ़ गई, जिसके बाद दोनों के बीच मारपीट की नौबत आ गई. इस दौरान मकान मालिक और उसके लोगों द्वारा किराएदार पर फायरिंग भी की गई। इस घटना में किराएदार बाल-बाल बच गए। इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई.
गाली देने से मना किया तो चला दी गोली
मारपीट में घायल हुई पीड़ित खुशबू कुमारी ने बताया कि वह मूल रुप से औराई की रहने वाली है और जय प्रकाश ठाकुर के यहां पर किराए के मकान में रहती है. रविवार सुबह मकान मालिक की दो बेटियां दरवाजा बंद करने गाली-गलौज करने लगी. इस पर जब मां ने गाली देने से मना किया तो दोनों लड़कियों और उसके पिता ने हमसे मारपीट शुरु कर दी. तभी उसके बेटे ने पिस्तौल लेकर फायरिंग की, जिसमें मैं और मेरा भाई बाल-बाल बच गए.
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलने पर सिकंदरपुर थाने के थानेदार रमण राज दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. इस घटना की जांच में मौके से एक खोखा भी जब्त किया गया है। वहीं, पुलिस ने मामले में करवाई कर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.