फाइलेरिया उन्मूलन में बेहतर काम किया मुजफ्फरपुर. जिले को फाइलेरिया मुक्त करने के अभियान में बेहतर काम करने पर पुरस्कार दिये गये. पिरामल के इफ्तिखार अहमद खान व जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी को पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. पटना में फाइलेरिया मुक्त पंचायत पहल कार्यशाला में पंचायती राज मंत्री ने कहा कि गंभीर बीमारी से पूरी तरह मुक्त करने के लिए समन्वित और एकजुट प्रयासों की आवश्यकता है. डॉ श्यामा राय, अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, फाइलेरिया ने बताया कि राज्य में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत चलाये जाने वाले सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम में पंचायतों के मुखिया द्वारा अत्यंत ही सराहनीय काम किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें