:: दो चिकित्सक और दो पारा मेडिकल स्टॉफ रहेंगे कैंप में तैनात वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सावन के महीने में बाबा गरीबनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए आने वाले कांवरियों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग चिकित्सकों की ड्यूटी 24 घंटे करने का निर्देश दिया गया है. चिकित्सक तीन दिन शनिवार, रविवार और सोमवार को कैंप में 24 घंटे अपनी ड्यूटी करेंगे. सिविल सर्जन ने इसके लिये चिकित्सकों की ड्यूटी का रोस्टर तैयार करने का निर्देश दिया. 21 जगहों पर लगने वाले कैंप में दो चिकित्सक और दो पारा मेडिकल स्टॉफ की तैनाती करने को कहा है. कैंप में डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ और आवश्यक दवाइयां उपलब्ध रहेगी. वहीं कैंप के पास एंबुलेंस भी तैनात की जाएंगी. सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने कहा कि चिकित्सकों की ड्यूटी सावन की पहली सोमवारी से ही लगायी जायेगी. चिकित्सक की ड्यूटी सुबह छह बजे से दिन के दो बजे तक में दो चिकित्सक रहेंगे, जबकि दिन के दो बजे से रात्रि दस बजे तक दो चिकित्सक रहेंगे. वहीं रात्रि दस बजे से सुबह दस बजे तक दो चिकित्सक की तैनाती रहेगी. सिविल सर्जन ने कहा कि पिछले 24 घंटे में छह चिकित्सकों की ड्यूटी लगायी जानी है. इसके साथ ही पीएचसी में उनके लिए अलग से बेड का वार्ड तैयार किया जायेगा. इनमें सभी आवश्यक दवा उपलब्ध करायी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें