औद्योगिक क्षेत्र में सुविधाओं की दोहरी तस्वीर, बदहाल फेज-2

Double picture, bad phase-2

By LALITANSOO | June 26, 2025 7:53 PM
an image

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बेला औद्योगिक क्षेत्र के बारें में

बेला औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 व 2 करीब 16 किमी. का क्षेत्रफल हैप्रतिवर्ष 150 करोड़ से अधिक का कारोबार होता है दोनों फेज में छोटे-बड़े 427 यूनिट संचालित है. औद्योगिक क्षेत्र में लगभग 1.5 लाख श्रमिक काम करते है. प्रतिदिन छोटे बड़े 5 हजार वाहनों का होता है, आनाजाना औद्योगिक क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की स्थिति जर्जर

बदहाल व्यवस्था के बीच कारोबार

बेला औद्योगिक क्षेत्र (फेज-1 व 2) का कुल क्षेत्रफल लगभग 16 किलोमीटर है, जहां छोटे-बड़े 427 औद्योगिक इकाइयां संचालित हैं. इन इकाइयों से प्रतिवर्ष 150 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होता है, और करीब 1.5 लाख लोगों को रोजगार मिलता है. इन सबके बावजूद, औद्योगिक क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की स्थिति जर्जर है, जिससे रात के समय आवागमन करना जोखिम भरा हो जाता है.

यातायात का दबाव और खतरा

औद्योगिक क्षेत्र में प्रतिदिन लगभग 5 हजार छोटे-बड़े वाहनों का आना-जाना होता है. फेज-2 के मुख्य द्वार पर जमा पानी और कीचड़ के कारण यह क्षेत्र आए दिन दुर्घटनाओं का केंद्र बन रहा है. ट्रकों, कंटेनरों और अन्य भारी वाहनों के बीच लोगों को संकरी और टूटी हुई सड़कों से गुजरना पड़ता है, जिससे जान का खतरा बना रहता है. उद्यमियों का कहना है कि सड़कों की बदहाली के कारण उन्हें परिवहन में भारी नुकसान उठाना पड़ता है, क्योंकि कई बार वाहन पलट जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version