शहरी क्षेत्र के 13 किलोमीटर एरिया में पानी की पाइपलाइन बिछेगी, दूर होगा पेयजल संकट

drinking water crisis will be resolved

By Devesh Kumar | May 8, 2025 7:38 PM
an image

:::: वार्ड 22 एवं 47 में आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम आयोजित, बड़ी संख्या में शामिल थे मोहल्लेवासी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बिहार सरकार की पहल पर आपका शहर, आपकी बात के तहत गुरुवार को मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 22 और 47 में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें स्थानीय नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर अपनी रोजमर्रा की समस्याओं को खुलकर अधिकारियों के सामने रखा. वार्ड संख्या 22 में राशन कार्ड से जुड़ी दिक्कतें सबसे प्रमुख रहीं. लोगों ने नाले की नियमित सफाई और खराब स्ट्रीट लाइटों की समस्या भी उठायी. वहीं, वार्ड संख्या 47 में पेयजल आपूर्ति को लेकर नागरिकों ने गहरी चिंता जतायी. गर्मी में पानी की कमी से होने वाली परेशानियों के बारे में उन्होंने विस्तार से बताया. इसके अतिरिक्त, सड़क और नाले की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट की खराबी, राशन कार्ड की समस्याएँ और प्रधानमंत्री आवास योजना के लंबित आवेदनों पर भी चर्चा हुई. दोनों ही कार्यक्रमों में प्रशासन के उच्च अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने नागरिकों की समस्याओं को ध्यान से सुना और जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया. वार्ड 47 के संवाद में नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने बताया कि शहर में 13 किलोमीटर नयी पाइपलाइन बिछाने का काम जल्द शुरू होगा. उन्होंने सड़क और नाले के निर्माण योजनाओं की जानकारी भी दी और पेयजल समस्या का त्वरित समाधान करने का आश्वासन दिया. “आपका शहर, आपकी बात ” कार्यक्रम की अगली कड़ी 09 मई को वार्ड संख्या 07 और 43 में आयोजित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version