Muzaffarpur : एनएच पर डीजल व पेट्रोल काटते चालक धराया, केश

Muzaffarpur : एनएच पर डीजल व पेट्रोल काटते चालक धराया, केश

By ABHAY KUMAR | June 4, 2025 10:57 PM
an image

औराई. एनएच पर पेट्रोल-डीजल की अवैध बिक्री करते हुए टैंकर चालक को औराई थाना के एनएच-77 पर बेदौल ओपी की पुलिस ने पकड़ लिया. इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रबोध राज ने स्थानीय थाने में समस्तीपुर जिले के अंगार घाट थाना के ग्राम दधिया निवासी ट्रक चालक सोनू कुमार पिता अर्जुन पांडे एवं टैंकर के मालिक लक्ष्मी साह पिता लाल बहादुर साह वैशाली जिले के दीघा थाना के बलिगांव निवासी के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के लिए औराई थाना में आवेदन दिया गया है. कहा गया है कि दो जून को दो बजे सूचना मिली कि बेदौल ओपी के सामने उक्त वाहन का चालक डीजल एवं पेट्रोल का अवैध भंडारण कर रहा है़ सत्यापन करने पर पता चला कि पुलिस ने एक आदमी को पकड़ रखा है़ पूछताछ के बाद उसने अपना नाम सोनू कुमार बताया़ टैंकर में पेट्रोल 160 गेज एवं डीजल 80 गेज रखा गया था, जिसे पुलिस द्वारा टैंकर समेत जब्त कर थाने में रखा गया है़ जब्त सामग्री उच्च ज्वलनशील एवं विस्फोटक पदार्थ है, जिसका भंडारण, बिक्री बिना किसी अनुज्ञप्ति के खुले बाजार में निषेध है़ इसलिए सुसंगत धाराओं के तहत दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ज्ञात हो कि बाजार एवं हाइवे पर कई जगहों पर खुले में तेल की अवैध बिक्री की जाती है, जो गलत है, आवासीय इलाके में मानक के विपरीत इसका भंडारण निषेध है. औराई थाना में कांड संख्या 116/25 के तहत आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है़ पता लगाया जा रहा है कि इस तरह के अवैध कार्य में कौन-कौन संलिप्त हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version