दूर दराज से आते थे पैसे वाले ग्राहक, पांच महिला मिलकर चला रही थीं धंधा, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

Bihar: मुजफ्फरपुर में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पांच महिला तस्करों समेत आठ स्मैक कारोबारियों को गिरफ्तार किया. इन महिलाएं मिलकर शहर में स्मैक का धंधा चला रही थीं. पुलिस ने गुप्त सूचना पर अभियान चलाकर इन तस्करों का पर्दाफाश किया है.

By Anshuman Parashar | April 29, 2025 7:51 AM
an image

Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर में नशे के धंधे की चौंकाने वाली परतें सोमवार को तब खुलीं जब पुलिस ने एक साथ पांच महिला तस्करों समेत आठ स्मैक कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया. पूरी कार्रवाई गुप्त सूचना पर आधारित थी, लेकिन इसके पीछे की हकीकत ने पुलिस अधिकारियों को भी चौंका दिया.

पहली गिरफ़्तारी दादर पुल से

अहियापुर थाना क्षेत्र में दादर पुल के पास माला देवी नाम की महिला को स्मैक के साथ पकड़ा गया. जब उसे थाने लाकर पूछताछ की गई तो दो और नाम सामने आए विजय छपरा निवासी अमरजीत कुमार और शिबू कुमार. दोनों को भी तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और इनके पास से भी स्मैक की पुड़िया मिली.

फिर खुला महिला गैंग का राज

माला देवी की निशानदेही पर पुलिस ने सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के अखाड़ाघाट झील के पास छापेमारी की. वहां से राधा देवी, सुशीला देवी, बच्ची देवी और विनोद कुमार को गिरफ्तार किया गया. इस टीम के पास से गांजा और मादक पदार्थ की खेप बरामद की गई.

छापेमारी के दौरान बरामद किए गए नशीले पदार्थ

सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि सभी गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से कुल 123 पुड़िया स्मैक, 9 पुड़िया गांजा और 2900 रुपये नगद बरामद किए गए हैं. पुलिस को शक है कि यह गिरोह शहर के विभिन्न इलाकों में स्मैक और अन्य नशीले पदार्थों की आपूर्ति करता था. फिलहाल इनसे पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़े: बिहार में शराब के नशे में स्कूल पहुंच रहे शिक्षक, टोल फ्री नंबर पर बच्चों ने शिकायत कर खोली शिक्षकों की खोली पोल 

सिटी एसपी विश्वजीत दयाल बोले

“हमारा विशेष अभियान लगातार जारी है. महिलाओं की संलिप्तता चिंताजनक है, लेकिन हमारी टीम ने एक बड़े गिरोह को धर दबोचा है। अब बाकी सदस्यों की तलाश में छापेमारी तेज़ कर दी गई है.”

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version