प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस पहुंचा वाल्मिकीनगर विधानसभा, चौक-चौराहों पर विकास से ज्यादा समस्याओं की गूंज
Prabhat khabar Election Express Video: प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस सोमवार को वाल्मिकीनगर विधानसभा में पहुंचा. वहां के चौक-चौराहों पर विकास से ज्यादा समस्याओं की आवाज गूंजती रही. वहीं नौरंगिया चौक पर कई लोगों ने स्थानीय विधायक के कार्यों की सराहना भी की. आइए जानते है वाल्मिकीनगर विधानसभा की जनता से विकास की बातें...
By Radheshyam Kushwaha | July 28, 2025 7:54 PM
Prabhat khabarElection Express Video: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस की गाड़ी सोमवार को वाल्मिकीनगर विधानसभा में पहुंची. यहां स्थानीय लोगों ने क्षेत्र के विकास और चुनौतियों पर अपने विचार साझा किये. वहीं गोलचौक पर आयोजित चौपाल में वाल्मिकीनगर विधानसभा की जनता ने विकास के साथ साथ समस्याओं को भी गिनाया. मुकेश कुमार राम ने कहा कि वाल्मीकिनगर में काफी विकास हुआ है. भारतीय किसान यूनियन के उमेश कुमार सिंह ने सड़क, शिक्षा और सिंचाई की व्यवस्था को बेहतर बताया. कुछ लोगों ने क्षेत्र का विकास की बात कही, लेकिन यहां के लोगों को मदनपुर-पनियहवा मार्ग का निर्माण न होना और बंद बालू खनन शुरू न होने की कमी खटक रही है. शंभू चौधरी, सत्यम कुमार साहनी और लालबाबू साहनी ने स्थानीय विधायक के कार्यों की सराहना की. विकास सिंह ने सड़क, बिजली और पानी की व्यवस्था को बेहतर बताते हुए कहा कि विधायक हर समस्या का समाधान खुद पहल कर करते हैं, जिससे अपराध कम हुआ और खुशहाली बढ़ी. हालांकि, प्रेम हाजरा ने सफाईकर्मियों के बकाया मानदेय न मिलने की शिकायत की और कहा कि मुखिया व जनसेवक टालमटोल कर रहे हैं. सरपंच दीनानाथ सह ने संगठित अपराध के खात्मे को क्षेत्र की सबसे बड़ी उपलब्धि बतायी.
नौरंगिया में विकास के साथ समस्याओं की गूंज
प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस नौरंगिया चौक पहुंची, जहां स्थानीय लोगों ने विकास और चुनौतियों पर चर्चा की. पैक्स अध्यक्ष चंद्रशेखर मुखिया ने बताया कि घर-घर और किसानों के खेत तक बिजली पहुंची है, शिक्षा व स्वास्थ्य में भी काम हुआ है. हालांकि, सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप कुमार राणा ने हाल में बढ़ते अपराध, जर्जर उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले मार्ग, स्कूल भवनों की कमी और अस्पतालों में डॉक्टरों की अनुपस्थिति पर चिंता जतायी. उन्होंने भ्रष्टाचार में वृद्धि का भी उल्लेख किया. वीरेंद्र मिश्रा ने उच्च विद्यालय के भवन न होने से पढ़ाई में बाधा और अधूरे एनएच-727 से होने वाली दिक्कतों को रेखांकित किया. साहिल अंसारी ने शिक्षा में सुधार की कमी और खेल मैदान न होने की शिकायत की. राजकुमार साहनी और बिहारी राम ने यूरिया की कमी पर जोर दिया. कहा कि पहले के सरकार में बंदूक से चोरी होती थी, अब कलम से हो रही है. नंदकिशोर चौधरी ने विकास कार्यों की सराहना की. लोगों ने कहा कि क्षेत्र में प्रगति के बावजूद कुछ बुनियादी समस्याएं बरकरार हैं. इसके पूर्व यहां के लोगों ने प्रभात खबर की टीम का स्वागत किया.
पर्यटन का हुआ विकास, शिक्षा व स्वास्थ्य में काम करने की जरूरत
टंकी बाजार में प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस की चर्चा के दौरान स्थानीय लोगों ने विकास व समस्याओं पर खुलकर चर्चा की. धनंजय कुमार ने कहा कि सड़कें ठीक हैं, लेकिन सरकारी सुविधाओं के लिए रिश्वत देना आम हो गया है. निलेश कुमार ने जंगल क्षेत्र होने के कारण जंगली पशुओं के खतरे व अस्पताल में सांप काटने की सुई तक न होने की शिकायत की. संतोष ने अस्पताल में महिला डॉक्टर की अनुपस्थिति का मुद्दा उठाया. राहुल कुमार ने छोटे व्यवसायियों की परेशानी बतायी, कहा कि लॉकडाउन के बाद नेपाल के ग्राहक नहीं आ रहे, जिससे आय घटी. मनोज कुमार ने पर्यटन विकास में प्रगति, लेकिन उच्च शिक्षा और बेहतर इलाज की सुविधा न होने की बात कही. कामेश्वर कुमार ने नल-जल योजना से पानी न आने और जलनिकासी की कमी को रेखांकित किया. तारा देवी ने साफ-सफाई की स्थिति को बेहतर बताया. सामाजिक कार्यकर्ता राधामोहन ने सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना की. किसान विनोद कुमार ने यूरिया की कालाबाजारी की शिकायत की. क्षेत्र में प्रगति के बावजूद बुनियादी समस्याएं बरकरार हैं.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.