– 10 जून को 351 मेगावाट पहुंचा था अधिकतम लोडवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर हर साल जिले में बिजली की खपत बढ़ती जा रही है. इस साल अब तक की गर्मी में सबसे अधिक लोड 10 जून मंगलवार को अधिकतम 351 मेगावाट तक पहुंचा था. लेकिन शनिवार को अब यह लोड 356 को भी पार कर गया. बीते साल का अधिकतम लोड जुलाई व अगस्त (उमस वाली गर्मी) महीने में 328 मेगावाट तक पहुंचा था. बीते साल की तुलना में जून महीने में ही बीते साल के अधिकतम बिजली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. अभी तो उमस वाली गर्मी शुरू भी नहीं हुई है. ऐसे में उमस वाली गर्मी में जिले में बिजली की खपत और बढ़ने की उम्मीद है. फिलहाल रात में आवंटन में कटौती शुरू नहीं हुई है, लेकिन दिन में कभी एक से डेढ़ घंटे तो कभी आधे घंटे के लिए की जाती है. ग्रिड से बिजली आपूर्ति में फिलहाल कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन आपूर्ति सिस्टम पूरी तरह से दुरुस्त नहीं होने के कारण बिजली आपूर्ति में परेशानी हो रही है.
संबंधित खबर
और खबरें