जिले में बिजली की खपत 356 मेगावाट के पार

जिले में बिजली की खपत 356 मेगावाट के पार

By KUMAR GAURAV | June 14, 2025 8:33 PM
an image

– 10 जून को 351 मेगावाट पहुंचा था अधिकतम लोडवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर हर साल जिले में बिजली की खपत बढ़ती जा रही है. इस साल अब तक की गर्मी में सबसे अधिक लोड 10 जून मंगलवार को अधिकतम 351 मेगावाट तक पहुंचा था. लेकिन शनिवार को अब यह लोड 356 को भी पार कर गया. बीते साल का अधिकतम लोड जुलाई व अगस्त (उमस वाली गर्मी) महीने में 328 मेगावाट तक पहुंचा था. बीते साल की तुलना में जून महीने में ही बीते साल के अधिकतम बिजली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. अभी तो उमस वाली गर्मी शुरू भी नहीं हुई है. ऐसे में उमस वाली गर्मी में जिले में बिजली की खपत और बढ़ने की उम्मीद है. फिलहाल रात में आवंटन में कटौती शुरू नहीं हुई है, लेकिन दिन में कभी एक से डेढ़ घंटे तो कभी आधे घंटे के लिए की जाती है. ग्रिड से बिजली आपूर्ति में फिलहाल कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन आपूर्ति सिस्टम पूरी तरह से दुरुस्त नहीं होने के कारण बिजली आपूर्ति में परेशानी हो रही है.

चारों ग्रिड का अधिकतम लोड

– रामदयालु ग्रिड : 109 मेगावाट- एसकेएमसीएच ग्रिड : 117 मेगावाट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version