शराब कंपाइल: छह घंटे ही जंक्शन के सीसीटीवी का रिकॉर्ड, शराब की गुत्थी सुलझाने में खाली हाथ

Empty hands in solving the problem of alcohol

By LALITANSOO | April 13, 2025 10:19 PM
an image

एक तरफ वर्ल्ड क्लास जंक्शन की तैयारी, लीज पार्सल से आये शराब का बंडल किस ट्रेन से उतरा नहीं चल रहा पता

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर जंक्शन को वर्ल्ड क्लास बनाने की तैयारी चल रही है. रेलवे को राजस्व देने और यात्रियों के प्रतिदिन मूवमेंट में जंक्शन हमेशा टॉप-3 में दावेदारी रखता है. उसके बावजूद चौंकाने वाली स्थिति यह है कि यहां प्लेटफॉर्म संख्या- 1 पर लगे सीसीटीवी कैमरा का रिकॉर्ड महज 6 घंटे ही रहता है. मेमोरी की क्षमता इतनी कम होने से शराब के एक मामले में रेलवे के स्थानीय अधिकारियों से लेकर आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारियों की बेचैनी बढ़ गयी है. पूरी टीम पड़ताल के मामले में खाली हाथा है. बीते शनिवार को जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर लीज पार्सल से आए 6 बंडल में 280 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. यह बंडल किस ट्रेन से उतरा, कहा जाना था, कौन भेजा, इसका कोई जवाब रेलवे प्रबंधन या पुलिस के पास नहीं है. मंडल के अधिकारियों की ओर से रविवार को मामले में सीसीटीवी फुटेज व पूरी रिपोर्ट मांगी गयी. कॉमर्शियल विभाग के अधिकारी जब सीसीटीवी फुटेज लेने पहुंचे तो महज छह घंटे के रिकॉर्ड होने की जानकारी दी गयी. ऐसे में पुराना रिकॉर्ड नहीं होने से बंडल किस ट्रेन से उतरा, कुछ पता नहीं चल सका. दूसरी ओर जीआरपी की ओर से मामले में अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है.बता दें कि दवा कार्टन में छिपा कर शराब की खेप मंगायी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version