बिहार में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़, हिरासत से भाग रहे स्मैक माफिया को लगी गोली

Bihar Police: बिहार के मुजफ्फरपुर में सुबह-सुबह पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुआ. एक स्मैक माफिया पुलिस हिरासत से भागने के दौरान दारोगा की पिस्टल छीन कर गोली चला दी. जिसके बाद पुलिस ने जबाबी कार्रवाई की.

By Abhinandan Pandey | February 6, 2025 10:53 AM
an image

Bihar Police: बिहार के मुजफ्फरपुर में सुबह-सुबह पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुआ. एक स्मैक माफिया पुलिस हिरासत से भागने के दौरान दारोगा की पिस्टल छीन कर गोली चला दी. जवाब में पुलिस की तरफ से भी गोलियां चलाई गईं. जिसमें स्मैक माफिया मनोज साह घायल हो गया. मुजफ्फरपुर में हुई इस गोलीबारी से हड़कंप मचा रहा. मनोज मिठानपुरा के सौदा गोदाम इलाके का निवासी है. शहर में कई जगहों पर उसने मकान बना रखा है.

गोली चलाया तो पुलिस की गाड़ी पर जा लगी

पुलिस ने बताया कि मनोज द्वारा चलाई गई गोली गाड़ी पार जा लगी. गाड़ी पर सवार थानेदार शरत कुमार और अन्य पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मनोज साह के पांव में गोली लगी. देर रात मोतीझील में हुई मुठभेड़ में घायल मनोज को पुलिस ने एसकेएमसीएच में भर्ती कराया है.

Also Read: बिहार में इस दिन से बढ़ेगी ठिठुरन, IMD ने बताया अगले दो दिनों के मौसम का हाल

मनोज का है बड़ा स्मैक डीलिंग का नेटवर्क

बता दें कि मंगलवार को दिन में ही पुलिस ने मनोज को हिरासत में लिया था. उससे पूछताछ के बाद पुलिस रात में छापेमारी करने निकली थी. दिन में भी कई स्मैक के ठिकानों पर पुलिस ने रेड मारी थी. मनोज को जैसे ही मौका मिला उसने दारोगा की पिस्टल छीन ली और भागने लगा. पुलिस ने रुकने की कहा तो उसने गाड़ी पर गोली चला दी. मुठभेड़ की सूचना पर अहले सुबह एसएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. मिली जानकारी के अनुसार, मनोज साह का शहर में स्मैक डीलिंग का बड़ा नेटवर्क है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version