औराई में नहीं बन पा रहा है पंचायत सरकार भवन
औराई के सहिलाबल्ली गांव में प्रस्तावित पंचायत सरकार भवन के निर्माण में बाधा हो गयी है. चिह्नित सरकारी भूमि पर अतिक्रमण होने से निर्माण एजेंसी को काम शुरू करने में परेशानी हो रही है. इस स्थिति से निपटने के लिए सीओ ने हथौड़ी थानाध्यक्ष को पत्र लिखा है.पुलिस बल उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. सीओ ने बताया कि पंचायत भवन निर्माण के लिए सहिलाबल्ली में सरकारी भूमि पहले ही चिह्नित की जा चुकी है और विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया भी हो चुकी है. इसके बावजूद, अतिक्रमण के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है.
अतिक्रमणकारी कर सकते हैं विवाद
सीओ की आशंका है कि अतिक्रमण हटाने के दौरान अतिक्रमणकारियों द्वारा विवाद उत्पन्न किया जा सकता है. इससे विधि व्यवस्था की समस्या आ सकती है. इस स्थिति में थानाध्यक्ष पर्याप्त संख्या में पुलिस बल उपलब्ध करायें. पुलिस बल की मौजूदगी में ही अतिक्रमण को हटाकर शीघ्रता से निर्माण कार्य शुरू कराया जा सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है