: लैब की खिड़की तोड़कर चोर ने वारदात को दिया अंजाम : डॉक्टर्स कॉलोनी का हैं रहने वाला आरोपी दीपक मल्लिक : पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर कर रही छापेमारी संवाददाता, मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच परिसर स्थित फार्माकोलॉजी विभाग के फॉर्मेसी व एक्सपेरिमेंटल लेबोरेटरी एवं विभागीय भंडार से लाखों का सरकारी उपकरण चोरी कर लिया गया है. घटना बीते 21 मई की शाम साढ़े छह बजे के आसपास की है. लैब 15 से 20 दिनों से बंद था. चोर लैब का खिड़की तोड़कर अंदर घुसा था, बोरा में सारा सामान कसकर बाहर निकला कि गार्ड विकास कुमार व प्लंबर मो. शाहिद की नजर उसपर पड़ गयी. दोनों ने चोर को पकड़ने की कोशिश किया, लेकिन वह चप्पल मौके पर छोड़कर बोरा लेकर फरार हो गया. उसकी पहचान स्थानीय डॉक्टर्स कॉलोनी के रहने वाले दीपक मल्लिक के रूप में की गयी है. मामले को लेकर फार्माकोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र कुमार पाठक के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस चोर की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. चोरी हुए सामानों की भंडार पंजी से मिलान कराया गया है. विभागाध्यक्ष ने आशंका जाहिर की है कि कई बार किश्तों में लैब से सामान की चोरी की गयी है. इसमें अधिकांश लोहा, स्टील व पीतल के थे.
संबंधित खबर
और खबरें