छात्र संवाद में विद्यार्थियों की अजब-गजब शिकायत सुन अधिकारी भी रह गये दंग

Even the officers were stunned to hear the strange complaint

By ANKIT | June 16, 2025 7:59 PM
an image

:: कोई अस्पताल में भर्ती होने की तस्वीर तो कोई जमीन विवाद के कारण फॉर्म नहीं भरने की शिकायत लेकर पहुंचा

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में सोमवार को छात्र संवाद का आयोजन किया गया. डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह ने इसकी अध्यक्षता की. इसबार छात्र-छात्राएं अजब-गजब शिकायत लेकर विश्वविद्यालय पहुंचे तो उसे देख अधिकारी भी दंग रह गये. कोई घर में भूमि विवाद के कारण फॉर्म नहीं भर सका तो कोई घरेलू परेशानी के कारण परीक्षा देने से वंचित रह गया. विशेष परीक्षा में भी मौका मिलने पर परीक्षा नहीं दी. अब फिर से परीक्षा के आयोजन की मांग को लेकर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं पहुंचे थे. अधिकारियों की ओर से उन्हें बताया गया कि छूटे हुए विद्यार्थियों के लिए ही प्रथम और द्वितीय वर्ष की विशेष परीक्षा आयोजित की गयी थी, लेकिन इसमें भी शामिल नहीं हो सके तो अब मौका नहीं मिलेगा. अब उन्हें नए सत्र में दाखिला लेना होगा. कुछ विद्यार्थी बार-बार मौका देने की मांग कर रहे थे. समझाने के बाद भी वे मानने को तैयार नहीं थे. एक छात्रा अस्पताल में भर्ती होने और उसकी तस्वीर साक्ष्य के रूप में लेकर पहुंची थी. वहीं दूसरी छात्रा ने कहा कि घरेलू परेशानी थी तो परीक्षा नहीं दी.

काउंटर पर आवेदन देने के बाद भी नहीं बनी डिग्री

छात्र संवाद में डिग्री की समस्या लेकर भी छात्र पहुंचे थे. मोतिहारी से पहुंचे छात्र ने बताया कि ऑनलाइन फीस भुगतान के बाद उसकी पावती व अन्य कागजात के साथ काउंटर पर आवेदन किया था, लेकिन अबतक डिग्री नहीं मिली. नौकरी में डिग्री मांगी जा रही है. कई अन्य छात्र भी डिग्री नहीं बनने की शिकायत लेकर पहुंचे थे. कहा गया कि टीआर में देखकर उसका स्टेटस पता चलेगा. यदि सबकुछ ठीक होगा तो शीघ्र डिग्री बन जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version