परीक्षा बोर्ड का निर्णय – 10 वर्ष बाद आयुर्वेद के 65 विद्यार्थियाें की सशर्त ली जायेगी परीक्षा

Examination of 65 students will be conducted

By ANKIT | June 12, 2025 9:07 PM
an image

:: कुलपति की अध्यक्षता में हुई परीक्षा बोर्ड की बैठक, कॉपी बदले जाने और कॉपी मीसिंग के मुद्दे पर भी लिया गया निर्णय

:: कॉपी बदल जाने और अन्य मुद्दों पर नहीं बनी सहमति, बोर्ड ने कहा- कॉपियों के पुनर्मूल्यांकन का प्रावधान नहीं

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में गुरुवार को कुलपति प्रो.दिनेश चंद्र राय की अध्यक्षता में परीक्षा बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी. इसमें करीब एक दर्जन एजेंडे पर चर्चा की गयी. करीब 10 वर्ष पूर्व आयुर्वेद कॉलेज में दाखिला लेने के बाद कॉलेज की मान्यता समाप्त होने और परीक्षा से अभ्यर्थियों के वंचित होने के मामले में कोर्ट के निर्णय को बैठक में रखा गया. सशर्त इस एजेंडे काे स्वीकृति दी गयी. कहा गया कि कोर्ट के आदेश के आलोक में इस कॉलेज के 65 छात्रों की परीक्षा ली जाएगी. इसको लेकर नियम और शर्तें तैयार की जाएंगी. इसके साथ ही आधा दर्जन मामलों को परीक्षा बोर्ड से अस्वीकृत कर दिया गया. कई विद्यार्थियों ने परिणाम जारी होने के बाद प्राप्त अंक पर असंतोष व्यक्त किया था. इन मुद्दों को बोर्ड ने अस्वीकृत कर दिया है. कहा गया कि कॉपियों के पुर्नमूल्यांकन का प्रावधान नहीं है. कुछ विद्यार्थियों की कॉपी मिसिंग हो गयी थी. इस कारण उनका परिणाम पेंडिंग था. कहा गया कि यदि विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए हों और इसका साक्ष्य व मेमो हो तो औसत अंक देकर उनका परिणाम जारी किया जा सकता है. महिमा चौधरी और राहुल कुमार शर्मा की कॉपी बदले जाने के मामले पर चर्चा के बाद यह बात सामने आयी कि कॉपी नहीं बदली गयी है. ऐसे में उनके दावे को भी निरस्त कर दिया गया है. कुछ विद्यार्थियों का परिणाम प्रथम सेमेस्टर का अंक नहीं चढ़ने के कारण पेंडिंग था. उनका अंक जोड़कर परिणाम जारी करने का निर्णय लिया गया. बैठक में सोशल साइंस की डीन डॉ संगीता रानी, मानविकी के डीन डॉ सतीश कुमार राय, कॉमर्स के डीन डॉ सय्यद आले मुज्तबा, साइंस के डीन डॉ शिवानंद सिंह, प्राॅक्टर प्रो.बीएस राय, पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ टीके डे, डॉ राजेश कुमार श्रीवास्तव के साथ ही परीक्षा नियंत्रक डॉ सुबालाल पासवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version