अलग-अलग छापेमारी में हुई गिरफ्तारी
सहायक उत्पाद आयुक्त विजय शेखर दुबे ने बताया कि छापेमारी के दौरान दो धंधेबाज राजकुमार और धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है. दूसरी कार्रवाई साहेबगंज थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव के वार्ड नंबर 11 में की गयी है. वहां 126 लीटर विदेशी शराब के साथ शराब धंधेबाज कृष्णा कुमार सिंह को पकड़ा गया है. उसकी बाइक भी जब्त की गयी है.
तीसरी कार्रवाई पारू थाना क्षेत्र के गौरा गांव में की गयी है. शमशान घाट में शराब माफिया कार से शराब अनलोड करने के फिराक में थे. इसी दौरान उत्पाद टीम ने छापेमारी कर दबोच लिया. कार में 40 कार्टन विदेशी शराब लोड था. इसके अलावा अलग- अलग जगहों पर छापेमारी करके सात और शराब धंधेबाजों को दबोचा गया है. इसमें दो महिला धंधेबाज भी शामिल है. छापेमारी में इंस्पेक्टर मनोज कुमार के अलावा सभी उत्पाद टीम के पदाधिकारी शामिल थे.
इसे भी देखें : Viral Video: आप कौन हैं, खुलेआम राइफल लेकर क्यों चल रही हैं? वकील के पूछा सवाल तो छीन लिया मोबाइल, वायरल हुआ वीडियो
देशी और चुलाई शराब के अड्डे पर दबिश, दियारा में ड्रोन से निगरानी
मिलावटी शराब बनाने के दौरान कुछ अनहोनी न हो जाए इसको लेकर उत्पाद विभाग की टीम अलर्ट मोड में है. पूर्व से चिन्हित देसी और चुलाई शराब के अड्डे पर ड्रोन कैमरा की मदद से विशेष नजर रखी जा रही है. दियारा इलाके में हाई स्पीड बोट की मदद से उत्पाद टीम पहुंच रही है. ड्रोन कैमरा की मदद से देसी व चुलाई शराब के अड्डे को चिन्हित करके नष्ट किया जा रहा है.
जिले में प्रत्येक गांव में देसी व चुलाई शराब का निर्माण चोरी- छिपे शराब धंधेबाज कर रहे हैं. खुफिया विभाग की ओर से इसकी रिपोर्ट भी पूर्व में मुख्यालय भेजी जा चुकी है. जगह- जगह की जा रही देसी चुलाई के निर्माण की वजह से जहरीली शराब कांड होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. डीएम ने भी पिछले सप्ताह सहायक उत्पाद आयुक्त को शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया था.
इसे भी पढ़ें: अब मुजफ्फरपुर से इन 5 शहरों में जाना हो जाएगा आसान, पथ परिवहन निगम को मिली 30 नई बस
अलर्ट मोड में उत्पाद टीम
उत्पाद टीम नदी के दियारा इलाके में जहां पूर्व में देसी और चुलाई शराब की भठ्ठी पकड़ी थी. सहायक उत्पाद आयुक्त ने बताया कि होली को लेकर उत्पाद टीम अलर्ट मोड में है. देसी और विदेशी शराब के धंधेबाजों पर विशेष नजर रखी जा रही है. तीनों इंस्पेक्टर के नेतृत्व में अपने- अपने अनुमंडल का विशेष धावा दल का गठन किया गया है. ड्रोन कैमरा की मदद से भी देसी व चुलाई शराब के भट्ठी पर रेड किया जा रहा है. वांटेड शराब माफियाओं की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. जिले के सभी चेक पोस्ट को एक्टिव किया गया है. सभी नौ चेकपोस्ट पर हैंड स्कैनर डिवाइस की मदद से चेकिंग की जा रही है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: तेलंगाना टनल में फंसे संतोष साहू के गांव से ग्राउंड रिपोर्ट : पत्नी बोली- उनके सिवा कमाने वाला कोई नहीं