ग्रिल उखाड़ने में माहिर दो शातिर गिरफ्तार

ग्रिल उखाड़ने में माहिर दो शातिर गिरफ्तार

By CHANDAN | May 24, 2025 8:55 PM
an image

-खिड़की का ग्रिल उखाड़कर गिरोह कर देता है चोरी

-पांचों शातिरों की तस्वीर मोहल्ले के कई घरों में हुई थी कैद संवाददाता, मुजफ्फरपुर खबड़ा व इसके आसपास के इलाकों में घरों की खिड़की का ग्रिल उखाड़ कर चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार किये गये हैं. उनकी पहचान खबड़ा उर्फ किरतपुर गुरुदास अभय कुमार व भिखनपुरा नर्सरी के रहने वाले सुनील कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस उनके पास से चोरी के 15 से अधिक मोबाइल फोन, दो पिलास, एक बड़ा व दो छोटा पेचकस, छोटी हथौड़ी, राजकीयकृत गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय भटौना का नौ परिचय पत्र, लोहे का डायगर चाकू, एक छोटा चाकू, एक स्टील का बड़ा चाकू, एक वायर कटर औजार, सोने के एक कान का कुंडल, तीन नाक की कील, चांदी की हंसुली, चांदी का मेडल, एलइडी लाइट, चांदी का तीन जोड़ा पायल, तीन जोड़ा बिछिया, तीन हनुमानी, एक चेन सहित लॉकेट, एक जोड़ा अंगूठी, दो छोटा कटोरा, चम्मच, एक चांदी का छोटा सिहोरा आदि बरामद किया गया है.

जो फरार उनके लिए कर रहे छापेमारी

छापेमारी के दौरान तीन शातिर भिखनपुरा नर्सरी के रहने वाले प्रीत कुमार, धर्मेंद्र कुमार और एक मोटा कद काठी का व्यक्ति फरार हो गया है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. चोरी का सामान बरामदगी को लेकर दारोगा भास्कर कुमार मिश्र के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस दोनों को कोर्ट में प्रस्तुत करके न्यायिक हिरासत में भेज दी है.

दूसरों के घर से चुराये सामान मिले

प्राथमिकी में दारोगा भास्कर मिश्र ने बताया है कि वह शुक्रवार को दिवा गश्ती में थे. इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि अभय जो खबड़ा किरतपुर गुरुदास नगर का रहनेवाला है, वह अपने घर में चोरी का सामान रखे है. छापेमारी कर आरोपी को पकड़ लिया. दूसरों के घर से चोरी किया गया सामान भी मिला है. उससे पूछताछ के आधार पर भिखनपुर नर्सरी के समीप छापेमारी करके सुनील कुमार को गिरफ्तार किया गया . उसके घर से भी चोरी के सामान मिले. वहीं, तीन आरोपी छापेमारी की भनक लगते ही घर से फरार हो गये. उनकी गिरफ्तारी के लिए रेड जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version