निजी स्कूलों में आवंटित सीट पर नामांकन नहीं लेने पर सभी बीइओ से स्पष्टीकरण

निजी स्कूलों में आवंटित सीट पर नामांकन नहीं लेने पर सभी बीइओ से स्पष्टीकरण

By ANKIT | June 14, 2025 6:52 PM
an image

:: 342 छात्र-छात्राओं का नहीं लिया गया है नामांकन, 13 तक नामांकन लेकर देनी थी रिपोर्ट

:: स्कूलों का रद्द किया जाएगा यू-डायस कोड और संबंधन, सबसे अधिक मुशहरी प्रखंड में 167 विद्यार्थियों का नामांकन पेंडिंग

शिक्षा के अधिकार के तहत निजी विद्यालयों में 25 प्रतिशत सीटों पर कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के नामांकन में लापरवाही बरती जा रही है. शिक्षा विभाग की ओर से आवेदन लेने और लॉटरी सिस्टम से विद्यालय आवंटन के बाद भी जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्थित निजी स्कूलों ने 342 छात्र-छात्राओं का दाखिला लेने से इंकार कर दिया है. अभिभावकों की ओर से शिक्षा विभाग से इसकी शिकायत की गयी है. कहा गया है कि संबंधित स्कूल में जाने पर उन्हें नामांकन लिए बिना ही लौटा दिया गया. सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को जिम्मा दिया गया था कि वे स्कूल आवंटन वाले शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराएं. सबसे अधिक 167 विद्यार्थियों का नामांकन मुशहरी प्रखंड में लंबित है. इसमें शहरी क्षेत्र के भी दर्जन भर से अधिक स्कूल हैं जिन्होंने आवंटित विद्यार्थियों का नामांकन नहीं लिया है. जिले के सभी 16 प्रखंडों को मिलाकर कुल 662 निजी स्कूल शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त हैं. इनमें से 293 स्कूलों ने अबतक कक्षावार कुल सीटों की स्थिति भी अपडेट नहीं की है. शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अनुसार निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटों पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों का नामांकन लिया जाता है. इन बच्चों को शिक्षा देने के बदले शिक्षा विभाग की ओर से निजी स्कूलों को प्रतिपूर्ति राशि दी जाती है. इसके बाद भी निजी स्कूलों की ओर से मनमानी की जा रही है. डीपीओ सुजीत कुमार दास की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और प्रखंड लेखा सहायक सह डाटा इंट्री ऑपरेटर यह बताएं कि आवंटित सीट पर बच्चों का दाखिला क्यों नहीं लिया गया. कहा गया है कि 24 घंटे के भीतर नामांकन कराते हुए विभाग को रिपोर्ट करें. अब पेच फंस रहा है कि अगले दिन रविवार है. ऐसे में दिए गए अवधि में शत प्रतिशत नामांकन ले पाना मुश्किल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version