प्रतिनिधि, मीनापुर विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत एप के माध्यम से डाटा अपलोडिंग कार्य शून्य रहने के कारण मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी (बीएलओ) से स्पष्टीकरण मांगा गया है. मतदान केंद्रस्तरीय पदाधिकारी, 14, 18, 54, 55, 59, 61, 63, 64, 84, 96, 97, 98, 100, 104, 108, 110, 111, 112, 114, 132, 134, 138, 140, 141, 170, 173, 186, 192, 193, 198, 225, 228, 233, 270, 271, 274 एवं 288 से अब तक एप के माध्यम से डाटा अपलोडिंग कार्य शून्य है. नतीजतन डीआरडीए के निदेशक संजय कुमार व बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने इन लोगों से कारण पूछा है. बीडीओ ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य प्रगति पर है. इस संबंध में बार-बार निर्देश दिये जाने के बाद भी इनके द्वारा कार्यों के संपादन में लापरवाही बरती जा रही है. इसी क्रम में पांच जुलाई को डाटा अपलोडिंग कार्य की समीक्षा करने पर स्पष्ट हुआ कि आप सभी के द्वारा एक भी डाटा पोर्टल पर एप के माध्यम से अपलोड नहीं किया गया है़ यह निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य के प्रति लापरवाही एवं उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना है. 24 घंटे के अंदर बीडीओ के माध्यम से अपना स्पष्टीकरण समर्पित करें एवं दोपहर तक गणना प्रपत्र को एप के माध्यम से अपलोड करना सुनिश्चित करें. अपलोड नहीं करने की स्थिति में आपके विरुद्ध निर्वाचन कार्य में बाधा डालने के प्रयास करने लिए कार्रवाई के लिए प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें