Bihar News: बिहार में स्प्रिट से बन रही थी विदेशी शराब, मुजफ्फरपुर में नकली ब्रांडेड दारू फैक्ट्री का हुआ पर्दाफाश

Bihar News: मुजफ्फरपुर में नकली विदेशी शराब का बड़ा रैकेट उजागर हुआ है. उत्पाद विभाग ने दो छापेमारी में स्प्रिट से चल रही मिनी फैक्ट्री और झारखंड से लाई गई 80 कार्टन शराब जब्त की. एक तस्कर गिरफ्तार, माफिया चेन तक पहुंचने की तैयारी.

By Anshuman Parashar | July 3, 2025 10:24 AM
an image

Bihar News: बिहार में शराबबंदी कानून के बीच मुजफ्फरपुर में नकली विदेशी शराब का बड़ा रैकेट सामने आया है. उत्पाद विभाग ने दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर न केवल नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया, बल्कि झारखंड से लाई जा रही 80 कार्टन अवैध शराब की खेप भी जब्त कर ली. एक तस्कर को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने मारा छापा

पहली कार्रवाई हथौड़ी थाना क्षेत्र के डाकरामा गांव में की गई, जहां गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारा गया. छानबीन के दौरान वहां नकली विदेशी शराब बनाने की एक मिनी फैक्ट्री मिली, जिसमें भारी मात्रा में स्प्रिट, नामी ब्रांड की खाली बोतलें, लेबल, रैपर और पहले से पैक की गई नकली शराब बरामद की गई. शराब की पैकिंग और लेबल इतने असली जैसे थे कि पहली नजर में किसी को शक नहीं होता. हालांकि मौके से कोई कारोबारी नहीं पकड़ा जा सका, लेकिन माफियाओं की यह हरकत अब खुलकर सामने आ चुकी है.

अहियापुर में फिल्मी स्टाइल में पीछा, गाड़ी से 80 कार्टन शराब जब्त

दूसरी कार्रवाई अहियापुर थाना क्षेत्र के शिवराहा गांव में हुई, जहां उत्पाद विभाग ने झारखंड से आ रही एक पिकअप वैन को रोकने की कोशिश की. गाड़ी का चालक नीतीश कुमार (रामगढ़, झारखंड) शराब की खेप लेकर भागने लगा। टीम ने पीछा करते हुए कई किलोमीटर बाद नाले में फंसी गाड़ी से उसे दबोच लिया.

गिरफ्त में आया तस्कर, बड़ी माफिया चेन का खुलासा संभव

उत्पाद निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि दोनों मामले गुप्त सूचना पर आधारित थे. एक ओर नकली शराब फैक्ट्री तो दूसरी ओर अंतरराज्यीय तस्करी नेटवर्क दोनों पर एकसाथ प्रहार हुआ है. गिरफ्तार चालक से पूछताछ की जा रही है, जिससे बड़ी सप्लाई चेन का खुलासा होने की संभावना है.

Also Readशादी के 45 दिन बाद फूफा के प्यार में पागल हुई पत्नी, प्यार का चोला पहनकर पति की करवा दी हत्या 

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version