कांटी पुराना चौक से नकली रिफाइन बेचने के आरोप में हिरासत में लिये गये थे चारों प्रतिनिधि, कांटी थाना क्षेत्र के कांटी पुराना चौक से ब्रांडेड के नाम पर नकली रिफाइन बेचने के आरोप में चार दुकानदारों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. विदित हो कि शनिवार की शाम कांटी पुराना चौक स्थित दुकान से भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनी के रिफाइन के नाम पर नकली रिफाइन का टीन बरामद किया गया था. इसी दौरान चार दुकानदारों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. उसके बाद थाना पर पहुंच ब्रांडेड कंपनी के अधिकृत आईपी डिटेक्टिव एंड इन्वेस्टिगेशन सर्विस के जांच पदाधिकारी सुप्लब चक्रवर्ती ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. आवेदक ने बताया कि सुधीर किराना दुकान, देवेंद्र साह की किराना दुकान, मोहन गोला भंडार और शिवम गोला भंडार में छापेमारी कर ब्रांडेड कंपनी के रिफाइन के नाम पर 15 लीटर वाले 66 टीन नकली ऑयल बरामद किया गया़ सभी टीन को जब्त कर सुधीर कुमार, विजय कुमार, अमित कुमार और देवेंद्र साह पर चोरी-छिपे उत्पाद के नकली रूप में बिना कंपनी की अनुमति से बेचने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने बताया कि आवेदन के आधार पर सभी 66 टीन रिफाइन को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. साथ ही उन्होंने बताया कि सभी नामजद से पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें