नवजात की देखभाल के लिए माताओं को सिखाएंगे गुर, सदर अस्पताल में खुलेगा फैमिली पार्टिसिपेटरी केयर

Family participatory care will be opened in Sadar Hospital

By Kumar Dipu | July 29, 2025 8:24 PM
an image

कंगारू मदर केयर से शिशु मृत्यु दर में कमी. माताओं को मिलेगी विशेष ट्रेनिंग

मां के गर्भ से जन्म लेने के बाद नवजात की घर पर देखभाल कैसे की जाए. इसके लिए माताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा. शिशु मृत्यु दर को रोकने के लिए कमजोर और बीमार नवजातों को संक्रमण या अन्य प्रतिकूल परिस्थितियों से बचाने के तरीके सिखाने हेतु राज्य के सभी सदर अस्पतालों में फैमिली पार्टिसिपेटरी केयर सेंटर खोले जाएंगे. इसके लिए राज्य स्वास्थ्य समिति ने बजट आवंटन के साथ गाइडलाइन जारी की है. शिशु स्वास्थ्य के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने सभी सिविल सर्जनों को गाइडलाइन भेजकर निर्देश दिया है कि इस ट्रेनिंग के बाद माताएं अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद भी अपने नवजात की उचित देखभाल कर सकेंगी. गाइडलाइन में कहा गया है कि जन्म के तुरंत बाद शीघ्र स्तनपान शुरू करने से नवजात में संक्रमण की दर कम होती है. जिससे शिशु मृत्यु दर में कमी आती है. साथ ही. नवजात के लिए कंगारू मदर केयर को अनिवार्य बताया गया है.

कंगारू मदर केयर के फायदे

हाइपोथर्मिया से बचाव

माता के दूध की मात्रा में बढ़ोतरी

नवजात का बेहतर न्यूरोमोटर विकास

माता और शिशु के बीच बेहतर भावनात्मक लगाव

इन सावधानियों का रखें ध्यान

कम वजन वाले नवजात को स्नान न कराएं. जरूरत हो तो गीले कपड़े से पोंछें.

शिशु को बीमार व्यक्तियों से दूर रखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version