Muzaffarpur : परवल की रखवाली कर रहे किसान की मौत, हत्या का आरोप

Muzaffarpur : परवल की रखवाली कर रहे किसान की मौत, हत्या का आरोप

By ABHAY KUMAR | July 13, 2025 9:45 PM
an image

प्रतिनिधि, मोतीपुर थाना क्षेत्र के पहाड़चक गांव स्थित सब्जी के एक खेत में रखवाली करने गये किसान की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी़ उनका शव रविवार की सुबह खेत में ही पाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच कर घटनास्थल से साक्ष्य लिये़ वहीं डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी भी मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. किसान राम शृंगार सहनी के गर्दन व शरीर पर गहरे जख्म के निशान थे. किसान की पत्नी शीला देवी ने पुलिस को बताया कि शनिवार की रात खाना खाने के बाद रात करीब आठ बजे घर से खेत पर परवल की फसल की देखरेख करने गये थे. सुबह जब उनके आने में देर हुई तो सबसे छोटे पुत्र को उन्हें देखने के लिए भेजा. थोड़ी देर बाद वह दौड़ते हुए घर आया और कहने लगा कि पिता जी की मौत हो गयी है. तब वह वहां पहुंची तो देखा कि पति का शव खेत में पडा है. उसने पति की हत्या की आशंका जताते हुए अज्ञात हत्यारों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला हत्या प्रतीत होता है. वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा. उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडे को हर पहलुओं पर जांच करने का आदेश दिया गया है. जल्द मामले का खुलासा कर दिया जायेगा़

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version