सरैया. प्रखंड के भटौलिया गांव स्थित सरैया किसान फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी में मंगलवार को जलवायु अनुकूल कृषि एवं जैविक खेती विषय पर नाबार्ड ने एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया. जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड सुमन प्रभाकर ने कहा कि आने वाले समय में अपने स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. इसके लिए जैविक खेती कर हम अपने स्वास्थ्य के साथ अपने खेत की मिट्टी को सुरक्षित रख सकते हैं. कृषि विज्ञान केंद्र सरैया के वैज्ञानिक डॉ तरुण कुमार ने जैविक खेती के बारे में विस्तार पूर्वक बताया. किसानों को पशुपालन के साथ खेती और जैविक पद्धति के बारे मे बताया. सरैया किसान फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी के अध्यक्ष अविनाश कुमार ने कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ तरूण कुमार और डीडीएम नाबार्ड को पौधा देकर स्वागत किया. मौके पर कौशल्या फाउंडेशन के चंद्रमणि कुमार, गोल्डेन कुमार, राहुल कुमार, सहित एफ पी ओ के शेयर धारक किसान , पैक्स के सदस्य किसान उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें